श्रीनगर. जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को 26 सीटों पर वोट डाले गए, जिसमें से 20 क्षेत्र ऐसे रहे, जहां 2014 के विधानसभा चुनाव की तुलना में कम वोटिंग हुई.भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, 2014 के विधानसभा चुनावों में उन छह जिलों के विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदान प्रतिशत 60 प्रतिशत से अधिक था जहां आज वोट डाले गए.
जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी.के. पोले ने बुधवार को बताया कि छह जिलों में अनुमानत: 56.05 प्रतिशत मतदान हुआ. पोले ने कहा कि कुछ मतदान केंद्रों पर शाम 6:45 बजे तक भी मतदान जारी था, इस दौरान यह आंकड़े अस्थायी हैं और इसमें थोड़ी वृद्धि की संभावना है.
यहां 2014 के चुनावों में श्रीनगर, गांदरबल, बडगाम, रियासी, राजौरी और पुंछ जिलों में 25 विधानसभा क्षेत्र थे. हालांकि, 2022 में किए गए परिसीमन के बाद इन छह जिलों में एक सीट बढ़कर इनकी संख्या 26 हो गई है. श्रीनगर जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में 2014 के चुनावों की तुलना में अधिक मतदान हुआ, जबकि शेष पांच जिलों के अन्य सभी विधानसभा क्षेत्रों में मत प्रतिशत कम रहा.
मध्य कश्मीर में बडगाम (66.32 फीसदी 2014) और चरार-ए-शरीफ (82.44 फीसदी 2014) विधानसभा क्षेत्रों में मतदान में सबसे अधिक 15 प्रतिशत की गिरावट देखी गई , जबकि बुधल (82.50 फीसदी 2014) विधानसभा क्षेत्र में मतदान में 14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.
हालांकि रियासी जिले में श्री माता वैष्णो देवी क्षेत्र में इस वर्ष सबसे अधिक 79.95 प्रतिशत मतदान हुआ, लेकिन यह 2014 में दर्ज 82.68 प्रतिशत से कम है, जब इस निर्वाचन क्षेत्र को गूल अर्नास के नाम से जाना जाता था. बड़ी संख्या में प्रवासी मतदाता वाले हब्बाकदल विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 18.39 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि 10 वर्ष पहले यहां 21.31 प्रतिशत मतदान हुआ था.
पोले के अनुसार, जम्मू संभाग की सीटों पर गुलाबगढ़ में 73.49 प्रतिशत, सुरनकोट में 75.11, रियासी में 71, नौशेरा में 72, कालाकोट-सुंदरबनी में 68.71, पुंछ-हवेली में 74.92, राजौरी में 70.64, बुधल में 68.58, थन्नामंडी में 69.66 और मेंढर में 71.08 प्रतिशत मतदान हुआ.
कश्मीर घाटी की सीटों पर खानसाहिब में 71.66 प्रतिशत, कंगन में 71.89, चरार-ए-शरीफ में 67.44, चादूरा में 55.25, गांदरबल में 56.97, बीरवाह में 63.31, बडगाम में 51.13, हजरतबल में 30.69, खानयार में 26.07, हब्बाकदल में 18.39, लाल चौक में 32.11, चन्नापोरा में 29.35, जदीबल में 30.73, सेंट्रल शाल्टेंग में 31.07 और ईदगाह में 36.93 प्रतिशत मतदान हुआ.
Tags: BJP, Congress, Jammu kashmir election 2024FIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 22:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed