UP: 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जानें लखनऊ समेत अन्य शहरों का हाल
UP: 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जानें लखनऊ समेत अन्य शहरों का हाल
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के 6 जिलों में गुरुवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई हैं. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, कानपुर, आगरा और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.
हाइलाइट्स मौसम विभाग ने गुरुवार को भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है कानपुर, आगरा समेत करीब 6 जिलों में गुरुवार को भारी बारिश देखने को मिल सकती है
लखनऊ. बुधवार को राजधानी समेत उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश देखने को मिली, जिसकी वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने गुरुवार को भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, कानपुर, आगरा और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इन जिलों में लोगों को सतर्क रहने की भी सलाह दी गई है.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को पूर्वी व दक्षिण हिस्सों में अच्छी बारिश हुई. राजधानी लखनऊ में भी मंगलवार शाम को हुई तेज बारिश का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा. राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिली. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गुरुवार को भी राजधानी में बारिश हो सकती हैं. राजधानी के अलावा कानपुर, शाहजहांपुर, बहराइच, हरदोई, रायबरेली और फतेहपुर में भी अच्छी बारिश हुई.
लखीमपुर खीरी में बाढ़ का कहर
उधर लखीमपुर खीरी जिले में इन दिनों घाघरा नदी कहर बनकर टूट रही है. लोगों के आशियाने और कृषि भूमि को देखते ही देखते अपने आगोश में समा ले रही है. दूसरी तरफ बाढ खंड की लापरवाही के चलते ग्राम पंचायत सुजानपुर का मजरा माथुरपुर एक दशक के अंदर तीसरी बार घाघरा नदी के कटान की जद में आ गया है. नदी और गांव की दूरी महज 30 मीटर शेष बची है. कटान की रफ्तार देखकर ग्रामीणों में खलबली मच गई है और वह सुरक्षित जगह की तलाश करते हुए अपने-अपने घरों में गृहस्थी का सामान समेटने लगे हैं.
Tags: UP Weather, UP weather alertFIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 08:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed