DU से की UG PG की पढ़ाई छठे प्रयास में UPSC क्रैक करके बनीं IAS Officer 

IAS UPSC Success Story: इंसान अगर किसी भी काम को लेकर लगातार मेहनत करता है, तो सफलता उनके कदम चूमती है. ऐसी ही कहानी एक IAS Officer की है, जो अपने छठे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की.

DU से की UG PG की पढ़ाई छठे प्रयास में UPSC क्रैक करके बनीं IAS Officer 
Success Story: अगर कुछ करने की चाह हो, तो इंसान अपनी मेहनत के बल पर सफलता हासिल कर लेता है. इसके लिए बस एक ही दिशा में खुद को फोकस करना पड़ता है. ऐसी ही कहानी एक IAS ऑफिसर की है, जिन्होंने वर्ष 2019 में यूपीएससी की परीक्षा में 19वीं रैंक हासिल की थी. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज में पढ़ाने के साथ यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की और सफलता हासिल की हैं. आज हम जिस IAS ऑफिसर की बात कर रहे हैं, उनका नाम चित्रा मिश्रा है. यूपीएससी में हासिल की थी 19वीं रैंक चित्रा मिश्रा ने अपने छठे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास करके 19वीं रैंक हासिल की थी. उन्होंने अपनी तैयारी के पहले तीन वर्षों के दौरान वह दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस में गेस्ट लेक्चरर के तौर पर काम किया. इसके बाद उन्होंने वर्ष 2016 तक एक निजी शैक्षणिक फर्म में काम कर रही थीं. चित्रा ने अपनी तैयारी के लिए अपना पूरा समय देने के लिए अपना करियर छोड़ दिया था. दिल्ली विश्वविद्यालय के इस कॉलेज से की पढ़ाई चित्रा ने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन से इतिहास (ऑनर्स) में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की थी. इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से आधुनिक इतिहास में मास्टर डिग्री हासिल की. उनके लिए वर्ष 2016 के प्रयास बहुत ही शॉकिंग था, जब उन्होंने लिखित परीक्षा पास की और इंटरव्यू के लिए पहुंची लेकिन फाइनल लिस्ट में जगह बनाने से चूक गई थीं. चित्रा ने अपनी पिछली असफलताओं से बहुत कुछ सीखा और अपनी तैयारी की रणनीति में सुधार की. पहले के प्रयासों में उन्हें लगा कि वह प्रीलिम्स और मुख्य दोनों चरणों में मॉक टेस्ट पेपर का प्रैक्टिस करके बेहतर कर सकती थीं. उन्होंने अपनी कमज़ोरियों का भी विश्लेषण किया और अपनी रणनीतियों को नए तरीकों से काबू पाया और UPSC क्रैक करने में सफल रहीं. ये भी पढ़ें… योग का है यह बेहतरीन कॉलेज, कैसे मिलता है यहां दाखिला? जानें एडमिशन प्रोसेस और फीस 64000 से अधिक सैलरी वाली चाहिए नौकरी, तो बैंक ऑफ महाराष्ट्र में तुरंत करें आवेदन, नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा Tags: Delhi University, IAS Officer, Success Story, UPSC, Womens Success StoryFIRST PUBLISHED : June 21, 2024, 17:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed