रात भर मेहनत कर रहे मजदूर इस दिन तक पूरा हो जाएगा राम मंदिर का निर्माण कार्य
रात भर मेहनत कर रहे मजदूर इस दिन तक पूरा हो जाएगा राम मंदिर का निर्माण कार्य
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद से लगातार श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं. हर दिन हजारों भक्त अयोध्या आ रहे हैं. इस बीच मंदिर का निर्माण कार्य भी लगातार जारी है.
सालों के इन्तजार के बाद आख़िरकार अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना कर दी गई. सालों के वनवास के बाद आखिरकार अयोध्या में भगवान राम का स्वागत किया गया. मंदिर में हर दिन श्रद्धालु आ रहे हैं. लेकिन अभी मंदिर का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है. जहां दिन में यहां भक्तों का तांता लगा रहता है, वहीं रात में यहां मजदुर निर्माण कार्य में जुटे रहते हैं. राम मंदिर का निर्माण कार्य नवंबर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसे लेकर रातभर कार्य प्रगति पर रहता है.
राम मंदिर में कुल पांच द्वार बनाए गए हैं. इसमें से तीन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. अब दो द्वारों के निर्माण में मजदूर लगे हुए हैं. मंदिर के भवन निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने दावा किया है कि जिस लेवल से कार्य चल रहा है, उस के मुताबिक़, नवंबर तक मंदिर का सारा निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. भवन निर्माण कार्य में सबसे कठिन परकोटा निर्माण है. लेकिन इसे लेकर भी उम्मीद की जा रही है कि इसे भी नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा. अगर ऐसा नहीं हुआ तो तीन महीने का वक्त और लेकर इसे पूरा कर दिया जाएगा.
लगातार चल रहा है कार्य
उद्धघाटन के बाद से मंदिर में लगातार निर्माण कार्य चल रहा है. मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए रात के समय निर्माण कार्य किया जाता है. मंदिर के निर्माण कारीगरों की संख्या बीच में घटा दी गई थी. लेकिन अब कार्य में तेजी लाने के लिए फिर से मजदूरों की संख्या बढ़ा दी गई है. पूरी कोशिश की जा रही है कि नवंबर तक मंदिर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाए.
शुरू हुई ये सुविधा
मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो, इसे देखते हुए मंदिर परिसर में एक मिनी आईसीयू बनाया गया है. इसमें दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की अचानक तबियत खराब होने पर उनका इलाज किया जा सकेगा. इसके अलावा यात्री सेवा केंद्र में ओपीडी की भी शुरुआत की गई है. यहां आने वाले मरीजों को होमियोपैथ के अलावा एलोपैथ और आयुर्वेद तीनों तरह की पद्वति से इलाज की सेवा दी जाएगी. सबसे ख़ास बात ये है कि इलाज की ये सुविधा ना सिर्फ श्रद्धालुओं को मिलेगी बल्कि आसपास के लोकल भी यहां अपना इलाज करवा पाएंगे.
Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Ram Mandir, Trending news in hindiFIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 17:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed