Opinion : नौजवानों के सपनों को स्पेस तक उड़ने के पर देना चाहते हैं PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को स्‍पेस में उड़ान भरने के ल‍िए प्रेर‍ित क‍िया है. वे चाहते हैं क‍ि स्‍पेस में भी भारत का झंडा बुलंद हो.

Opinion : नौजवानों के सपनों को स्पेस तक उड़ने के पर देना चाहते हैं PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए लगातार प्रयास करते रहते हैं और इसके लिए वे सभी देशवासियों से लगातार सहयोग का आह्वान करते रहते हैं. भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सभी हिस्सों का विकास और सभी क्षेत्र में ऊंचाई छूने की भी वकालत करते रहते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरिक्ष के क्षेत्र में भी भारत की सफलता और आने वाले दिनों में इसे एक नई ऊंचाई तक पहुंचने का भी सपना देखते हैं. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार युवाओं का आह्वान करते हैं और उन्हें प्रेरित भी करते रहते हैं. मन की बात में भी की इसकी चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में देशवासियों को संबोधित करते हुए भारत में स्पेस सेक्टर में हो रहे रिफॉर्म के बारे में बात की. उन्होंने कई युवाओं से भी चर्चा की. पीएम मोदी ने कहा 23 अगस्त को राष्ट्र ने चंद्रयान-3 की सफलता का जश्न मनाते हुए पहला राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया. पिछले साल इसी दिन चंद्रयान-3 ने चंद्रमा के दक्षिणी भाग शिव-शक्ति बिंदु पर सफलतापूर्वक लैंडिंग की थी. लाल किले की प्राचीर से भी अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों पर चर्चा की पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिए अपने भाषण में कहा कि बहुत सारे लोगों ने ये सपना भी देखा है कि अंतरिक्ष में भारत का स्‍पेस स्‍टेशन जल्‍द से जल्‍द बनना चाहिए. किसी ने कहा भारत की जो पारंपरिक ट्रेडिशनल मेडिसिन है, हमारी औषधि है, दुनिया जब आज हॉलिस्‍टिक हेल्‍थकेयर की तरफ जा रही है, तब हमें भारत की पारंपरिक औषधियों और वेलनेस हब के रूप में भारत को विकसित करना चाहिए. कोई कहता है कि अब देर नहीं होनी चाहिए, भारत अब जल्‍द से जल्‍द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनना चाहिए. बीजेपी के प्रवक्ता और युवा नेता जयराम विप्लव का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं को हमेशा अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की विकास यात्रा में जोड़ने के लिए प्रयासरत रहते हैं. जयराम विप्लव कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच वैज्ञानिक है और वह यह भी जानते हैं कि वैज्ञानिक सोच के माध्यम से ही भारत को विकसित राष्ट्र बनाया जा सकता है. जयराम विप्लव का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों और युवाओं में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए लगातार प्रयास किया है. मन की बात कार्यक्रम सहित लाल किले की प्राचीर से भी उन्होंने युवाओं के मन में अंतरिक्ष क्षेत्र में एक नई उड़ान भरने की कोशिश की है. Tags: ISRO satellite launch, Narendra modiFIRST PUBLISHED : August 26, 2024, 18:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed