रासायनिक कीटनाशकों से करें तौबा इस्तेमाल करें ये जैविक ब्रह्मास्त्र!
किसान रासायनिक कीटनाशकों की जगह पर जैविक कीटनाशक ब्रह्मास्त्र का इस्तेमाल कर सकते हैं. जिससे फसलों में लगने वाले कीड़ों, बड़ी सुंडी और इल्लियों का नियंत्रण आसानी से किया जा सकता है. यह ब्रह्मास्त्र 6 महीने तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल करने से फलों और सब्जियों की पौष्टिकता बरकरार रहती है.
