MP: निकाह के 18 साल बाद पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक CM हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद पुलिस ने दर्ज की FIR

Triple Talaq Case in Indore: पीड़िता ने अपने 13 वर्षीय बच्चे के होने के कारण तलाक न देने का हवाला दिया. इस पर से दोनों के बीच अनबन हो गई. वहीं, आरोपी ने मौखिक तौर पर तीन बार तलाक कह कर उसे दूर रहने की हिदायत दे दी.

MP: निकाह के 18 साल बाद पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक CM हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद पुलिस ने दर्ज की FIR
इंदौर. शादी के 18 साल बाद पति ने पत्नी को ट्रिपल तलाक दे दिया. पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. मामला मध्यप्रदेश के इंदौर का है. दरअसल, इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने अपने पति के ऊपर तीन तलाक की धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है. पीड़िता ने इस दौरान पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई गंभीर आरोप लगाए. पीड़िता के मुताबिक़ वह अपने पति और सास-ससुर की शिकायत लेकर चंदन नगर थाने पर तकरीबन 15 दिन पहले गई थी, लेकिन 15 दिन में पुलिस लगातार जांच पड़ताल की बात कह कर शिकायत को दर्ज नहीं कर रही थी. इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर कर दी. उसके बाद थाना प्रभारी ने उसे थाने पर बुलाकर पहले समझाइश दी और सीएम हेल्पलाइन के निराकरण की बात कही, लेकिन पीड़िता ने थाना प्रभारी को यह कहा कि पूरे मामले में जब तक तीन तलाक की धाराओं में प्रकरण दर्ज नहीं होता, तब तक सीएम हेल्पलाइन की शिकायत का निराकरण नहीं करेगी, उसके बाद इस पूरे मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति पर तीन तलाक की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया. पीड़िता का वर्ष 2004 में आशिक से निकाह हुआ था. वह कुछ समय तो ठीक रहा, लेकिन पीड़िता का आरोप है की उसके अन्य युवतियों से भी संबंध थे, इस कारण से उसके पिता भी परेशान रहते थे. कुछ समय पूर्व एक आत्महत्या के मामले में पुलिस ने उसे दोषी पाया था, जिस पर से उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, वह लम्बे समय जेल रहा था, जेल से जमानत पर बाहर आकर दोनों काफी दिनों तक अलग-अलग रहे. कुछ समय पहले वह पीड़िता के पास गया और तलाक की बात कही. लेकिन, पीड़िता ने अपने 13 वर्षीय बच्चे के होने के कारण तलाक न देने का हवाला दिया. इस पर से दोनों के बीच अनबन हो गई. वहीं, आरोपी ने मौखिक तौर पर तीन  बार तलाक कह कर उसे दूर रहने की हिदायत दे दी. आपके शहर से (इंदौर) मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब इंदौर भोपाल इंदौर जबलपुर ग्वालियर अनूपपुर अलीराजपुर अशोकनगर आगर मालवा उज्जैन उमरिया कटनी खंडवा खरगोन गुना छतरपुर छिंदवाड़ा झाबुआ टीकमगढ़ डिंडोरी दतिया दमोह देवास धार नरसिंहपुर नीमच पन्‍ना बड़वानी बालाघाट बुरहानपुर बैतूल भिंड मंडला मंदसौर मुरैना रतलाम राजगढ़ रायसेन रीवा विदिशा शहडोल शाजापुर शिवपुरी श्‍योपुर सतना सागर सिंगरौली सिवनी सीहोर सीधी हरदा होशंगाबाद Rahul के Bharat Jodo Yatra में लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे ?, CM Shivraj ने दिए जांच के आदेश Madhya Pradesh में की जा रही प्रशासनिक सर्जरी, Congress ने BJP पर लगाया ये आरोप । MP Latest News Bhopal News : Morning Action में CM Shivraj Singh Chouhan, Dewas जिले की बुलाई समीक्षा बैठक। MP News Bharat Jodo Yatra : ओंकारेश्वर में दिखी राहुल-प्रियंका की शिव भक्ति, नर्मदा को चढ़ाई चुनरी, PHOTOS Rahul Yatra News: Lokendra Parashar पर फर्जी Video Viral करने का आरोप, Congress ने दर्ज कराई शिकायत Top Headlines: गांव से शहर तक हर ख़बर पर पैनी नज़र | देखिए '25 सेकेंड में ख़बर' | up24x7news.com MP CG Chhattisgarh News : Tribal Reservation पर विधेयक को लेकर बोले Minister Ravindra Choubey। Hindi News Chhattisgarh News : Delhi दौरे पर CM Bhupesh Baghel, MP में Rahul Gandhi की Yatra में भी होंगे शामिल मध्य प्रदेशः दुर्लभ कछुए बेचने की फिराक में घूम रहे 2 आरोपी गिरफ्तार, 14 ऑस्ट्रेलियाई कछुए बरामद Gwalior News : डबरा लूट कांड के आरोपी CCTV में कैद, व्यापारी से 35 लाख लूट मामले का कब होगा खुलासा ? मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब इंदौर भोपाल इंदौर जबलपुर ग्वालियर अनूपपुर अलीराजपुर अशोकनगर आगर मालवा उज्जैन उमरिया कटनी खंडवा खरगोन गुना छतरपुर छिंदवाड़ा झाबुआ टीकमगढ़ डिंडोरी दतिया दमोह देवास धार नरसिंहपुर नीमच पन्‍ना बड़वानी बालाघाट बुरहानपुर बैतूल भिंड मंडला मंदसौर मुरैना रतलाम राजगढ़ रायसेन रीवा विदिशा शहडोल शाजापुर शिवपुरी श्‍योपुर सतना सागर सिंगरौली सिवनी सीहोर सीधी हरदा होशंगाबाद पुलिस अब कर रही मामले की जांच इसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस से की, लेकिन पुलिस इस आधार पर तीन तलाक का प्रकरण टालती रही कि दोनों पूर्व से ही अलग-अलग रहते है, लेकिन पीड़िता केस दर्ज करवाने पर ही अड़ी रही. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है. जांच अधिकारी राजवंश सिंह गौतम के मुताबिक़ पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और मामले में विस्तृत जाँच की जा रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Indore News Update, Triple talaqFIRST PUBLISHED : November 26, 2022, 10:45 IST