यूपी के बुनकरों पर मड़राया खतरा! कमरतोड़ मेहनत के बाद भी धंधे की हालात खराब
यूपी के बुनकरों पर मड़राया खतरा! कमरतोड़ मेहनत के बाद भी धंधे की हालात खराब
उत्तर प्रदेश के इटावा में आजादी के पहले से ही बुनकर अपना कारोबार कर रहे हैं. एक अनुमान के मुताबिक 50 हजार से अधिक लोग इस धंधे से जुड़े हुए हैं. समय के साथ इस कारोबार में आए बदलाव ने बुनकरों के कारोबार को हासिये पर ला दिया है. एक समय सूती वस्त्रों की बड़े पैमाने पर यहां से निर्यात होता था. देश के विदेशी मुद्रा भंडार में खासा योगदान हुआ करता था, लेकिन आज इटावा के बुनकरों का धंधा हासिये पर चला गया है. (रिपोर्टः रजत/ इटावा)