नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास खुलेंगे पायलट और क्रू मेंबर ट्रेनिंग सेंटर

यमुना विकास प्राधिकरण और इंडिगो एयरलाइंस के बीच पायलट व क्रू मेंबर ट्रेनिंग स्कूल खोलने पर बनी सहमति. यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे होगा यह सेंटर. सेक्टर 29 में निर्माण की है योजना.

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास खुलेंगे पायलट और क्रू मेंबर ट्रेनिंग सेंटर
धीरेन्द्र कुमार शुक्ला/ग्रेटर नोएडा. यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले में पहले एविएशन ट्रेनिंग और सिमुलेशन केंद्र बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास यह सुविधा मिलेगी. जानकारी के अनुसार यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर 29 में यह ट्रेनिंग सेंटर खुलेगा. यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे बनने जा रहे ट्रेनिंग सेंटर के लिए इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से 7.5 एकड़ जमीन प्राधिकरण से मांगी गई हैं. इस ट्रेंनिंग व सिमुलेशन सेंटर में नए पायलटों को उड़ान भरना सिखाया जाएगा. इसके लिए ट्रेनिंग से जुड़े कई कोर्स भी यहां पर शुरू किए जाएंगे. प्राधिकरण के अधिकारियों ने लोकल 18 को बताया कि दिसंबर से एयरपोर्ट पर विमानों की उड़ान तय की गई है. इसके लिए सोमवार को इंडिगो एयरलाइंस के रजत कुमार अपनी टीम के साथ यमुना विकास प्राधिकरण पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के समक्ष एयरपोर्ट के पास एविएशन ट्रेंनिंग सेंटर और सिमुलेशन ट्रेनिंग सेंटर शुरू करने का प्रस्ताव रखा. अधिकारियों ने बताया कि प्राधिकरण की तरफ से पहले ही उन्हें एयरपोर्ट के दूसरे फेस की 1365 हेक्टेयर जमीन में बना रहे एडमिशन हब के पास जगह देने की बात कही गई थी. लेकिन उन्होंने यहां पर जमीन लेने से मना कर दिया. काफी देर बाद बनी सहमति अधिकारियों ने बताया कि काफी देर मंथन के बाद सेक्टर 29 में जमीन देने पर सहमति बन गई. बहुत जल्द यहां ट्रेनिंग सेंटर खुल जाएगा. ट्रेनिंग सेंटर में पायलट, क्रू मेंबर, एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर और कंट्रोलर की ट्रेनिंग कराई जाएगी. केंद्र पर एयरक्राफ्ट का एक मॉडल भी अलग से तैयार किया जाएगा. गौरतलब है कि जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिसंबर से विमानों के उड़ान शुरू होने की संभावना है. Tags: Greater noida news, Local18, Noida International AirportFIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 19:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed