IRCTC NEWS : इस रूट की कुछ ट्रेन अगले आदेश तक रद्द कई के रूट बदले नोट करें गाड़ी नंबर और नाम

IRCTC NEWS : गाड़ी संख्या 11271/11272 इटारसी-भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 24 सितंबर 2022 से 26 सितंबर 2022 तक दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22161 भोपाल - दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 23.सितंबर 2022 से 26 सितंबर 2022 तक एवं गाड़ी संख्या 22162 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस दिनांक 24.सितंबर 2022 से 27 सितंबर 2022 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी

IRCTC NEWS : इस रूट की कुछ ट्रेन अगले आदेश तक रद्द कई के रूट बदले नोट करें गाड़ी नंबर और नाम
भोपाल. रेल यात्रियों को आने वाले दिन में कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि रेलवे ट्रैक पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ गाड़ियां रद्द कर दी हैं. जबकि कुछ को परिवर्तित रूट से चलाने का फैसला किया है. पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेल खण्ड में तीसरी लाइन को जोड़ने के लिए नरियावली स्टेशन पर प्री नॉन/नॉन इंटर लॉकिंग का काम चल रहा है. इसलिए इस रूट से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त और कुछ का रूट बदल दिया गया है. ये गाड़ियां निरस्त गाड़ी संख्या 11271/11272 इटारसी-भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 24 सितंबर 2022 से 26 सितंबर 2022 तक दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी. – इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22161 भोपाल – दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 23.सितंबर 2022 से 26 सितंबर 2022 तक एवं गाड़ी संख्या 22162 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस दिनांक 24.सितंबर 2022 से 27 सितंबर 2022 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी. ये भी पढ़ें- Interesting : चौकीदारों की हत्या करने वाले सीरियल किलर के गांव में कभी नहीं होता कोई अपराध इन गाड़ियों के रूट बदले 25 सितंबर 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 11703 रीवा – डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया- कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर होकर गंतव्य को जाएगी. -इसी प्रकार दिनांक 23 सितंबर 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 11704 डॉ. अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया- संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर गंतव्य को जाएगी. – 23, 24 एवं 25 सितंबर 2022 को अपने प्रारमभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया- कटनी-जबलपुर- इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर होकर गंतव्य को जाएगी. – इसी तरह 23, 24 एवं 25 सितंबर 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर गंतव्य को जाएगी. -24.09.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया- संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर गंतव्य को जाएगी. – दिनांक 24.09.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया- कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर होकर गंतव्य के लिए चलेगी. इनका भी बदला रूट 23.09.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 15560 अहमदाबाद – दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया-संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर गंतव्य के लिए चलेगी. – 24.09.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-इटारसी स्टेशन होकर गंतव्य को जाएगी. इसी प्रकार दिनांक 26.09.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन  से चलने वाली गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया- इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर होकर गंतव्य को जाएगी. – 24.09.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 02186 रीवा-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी होकर गन्तव्य को जाएगी. 24.09.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 02185 रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर गन्तव्य को जाएगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bhopal latest news, Indian Railway news, IrctcFIRST PUBLISHED : September 20, 2022, 09:47 IST