सेना से हथियार छीनने की कोशिश हो गई हाथापाई वीडियो हो गया वायरल

JAMMU ARMY CIVILIAN SCUFFUL: जम्मू कश्मीर से आतंकियों को खत्म करने के लिए सेना ने ऑपरेशन ऑल आउट जारी है. पूरी सेना अलर्ट पर है. इनपुट के आधार पर सेना एक्शन लेती है. रोड पर चेकपोस्ट लगाकर हर गाड़ी की लताशी लेती है. सेना और लोगों के बीच बहस के वायरल विडियो में भी सेना अपना पक्ष रखती दिखी. वहीं हाथापाई में घायल व्यक्ति ने भी सेना पर आरोप लगाया. मामले का संज्ञान लेते हुए सेना ने बयान भी जारी किया और जांच भी शुरू कर दी

सेना से हथियार छीनने की कोशिश हो गई हाथापाई वीडियो हो गया वायरल