हाथियों ने कर दिया कमाल बंजर भूमि को बना दिया हरा-भरा जंगल

Agra News: केंद्र परिसर के आसपास हाथियों द्वारा कई देसी पौधों की प्रजातियों का प्रचार-प्रसार हुआ है, जिनमें आम, कद्दू, अंगूर शामिल हैं. इस हरी-भरी हरियाली के कारण पक्षियों की प्रजातियों में  वृद्धि हुई है. केंद्र शुरू होने के समय केवल 15 थी, जो अब बढ़कर 70 से अधिक प्रजातियां हो गई हैं. इनमें से कई पक्षी प्रवासी हैं और अब मौसम के दौरान अक्सर देखे जाते हैं.

हाथियों ने कर दिया कमाल बंजर भूमि को बना दिया हरा-भरा जंगल