राजा भैया पर अनुप्रिया पटेल और आठवले के बयान से बीजेपी का काम बना या बिगड़ा

बीजेपी सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल और रामदास अठावले के बयान ने अब बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. दरअसल, जिन 27 सीटों पर चुनाव होने हैं, उनमें क्षत्रिय मतदाताओं की भूमिका अहम है.

राजा भैया पर अनुप्रिया पटेल और आठवले के बयान से बीजेपी का काम बना या बिगड़ा
लखनऊः उत्तर प्रदेश के 27 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने बाकी है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल इन सीटों पर जीतने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं. इस बीच भारतीय जनता पार्टी भी कोशिश में जुटी हुई है और यही वजह है कि अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात कर रही है, जो इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं है. इसी कड़ी में बीजेपी कुंडा के विधायक और जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के प्रमुख राजा भैया को साधने में जुटी हुई है. हालांकि बीजेपी सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल और रामदास अठावले के बयान ने अब बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. दरअसल, जिन 27 सीटों पर चुनाव होने हैं, उनमें क्षत्रिय मतदाताओं की भूमिका अहम है. खासतौर पर प्रतापगढ़ और जौनपुर लोकसभा सीट पर ठाकुर मतदाताओं की ज्यादा भूमिका है. अनुप्रिया पटेल ने राजा भैया पर साधा था निशाना कुछ दिन पहले कौशांबी में एक चुनाव प्रचार के दौरान अपना दल की अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेन ने बिना राजा भैया का नाम लिए उनपर कई हमले किए. अनुप्रिया पटेल ने कहा कि लोकतंत्र में राजा, रानी की पेट से पैदा नहीं होता है. अब राजा ईवीएम की बटन से पैदा होता है. स्वघोषित राजाओं को लगता है कि कुंडा उनकी जागीर है. उनके भ्रम को तोड़ने का अब आपके पास बहुत बड़ा और सुनहरा अवसर है.’ वहीं अब केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने वाराणसी में अनुप्रिया पटेल के बयान को सही ठहराया है. रामदास अठावले ने अनुप्रिया पटेल के बयान का किया समर्थन उन्होंने कहा कि राजा भैया का बैकग्राउंड पूरा यूपी जानता है. कुछ गुंडा लोग को भी वोट मिलता है. लोगों को डराकर गुमराह कर वोट लेते हैं. ऐसे कई लोग चुनकर भी आते हैं. वोट लेने से कोई राजा नहीं बनता है. नाम का राजा हो सकता है. अनुप्रिया पटेल जी ने जो बोला है, वो सही है. राजा भैया ने किया था पलटवार राजा भैया ने पलटवार करते हुए कहा था, ‘अब राजा या रानी पैदा होना बंद हो गए हैं. ईवीएम से राजा नहीं पैदा होता है. ईवीएम से जनसेवक पैदा होता है. जनता का प्रतिनिधि पैदा होता है और ईवीएम से पैदा होने वाले अगर अपने को राज मान लेंगे तो लोकतंत्र की मूल भावना हार जाएगी. जनता जनार्दन ईवीएम का बटन दबाकर आपको ये मौका देती है कि आप मेरी सेवा करें, क्षेत्र की सेवा करें. राजतंत्र तो कबका खत्म हो गया. कुछ कुंठित लोग हैं जो इस बात को करते हैं. Tags: Anupriya Patel, Raja bhaiyaFIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 16:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed