विज्ञान का कमालबिना मिट्टी तैयार होती है पौध कीटरहित रोगमुक्त 100% मुनाफा

किसानों को अपनी खेती के लिए सबसे पहले अच्छी किस्म के पौध की जरूरत होती है. कीट रहित और रोग रहित पौध किसानों की प्राथमिकता होती है. कन्नौज के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल उमर्दा में किसानों के लिए इंडो इजराइल पद्धति से शाकभाजी की पौध बड़ी मात्रा में वैज्ञानिक यहां तैयार करते हैं. यह पौध मृदा रहित रहती है, जिससे पौध की उर्वरक क्षमता बढ़ती है और किसानों को लाभ होता है. .

विज्ञान का कमालबिना मिट्टी तैयार होती है पौध कीटरहित रोगमुक्त 100% मुनाफा