किस IIT की फीस है सबसे कम 10 लाख में हो जाएगा बीटेक समझिए हिसाब-किताब

IIT Fees for BTech: आईआईटी में एडमिशन मिलना आसान नहीं है. इसके लिए दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल, जेईई को पास करना अनिवार्य है. आईआईटी जेईई परीक्षा पास करने के बाद जोसा काउंसलिंग के जरिए सीट अलॉट की जाती है. जानिए देश के सबसे प्रतिष्ठित टेक्नोलॉजी संस्थान से कितने लाख में बीटेक किया जा सकता है.

किस IIT की फीस है सबसे कम 10 लाख में हो जाएगा बीटेक समझिए हिसाब-किताब
नई दिल्ली (IIT Fees for BTech). भारत में 23 आईआईटी हैं. सभी में एडमिशन की प्रक्रिया एक ही है. किसी भी आईआईटी में एडमिशन के लिए जेईई परीक्षा पास करना जरूरी है. जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड में सफल स्टूडेंट्स को जोसा काउंसलिंग के बाद किसी भी आईआईटी में सीट अलॉट की जाती है. आईआईटी भारत के सबसे प्रतिष्ठित टेक्नोलॉजी संस्थानों में शामिल है. इसमें एडमिशन मिलना जितना मुश्किल है, उतना ही इसकी फीस भरना भी. देश के 23 आईआईटी में कुल सीटें 17,385 हैं. साल 2024 में आईआईटी की एक सीट पर करीब 11 स्टूडेंट्स का कॉम्पिटीशन होगा. आईआईटी में एडमिशन से पहले आपको यहां का फीस स्ट्रक्चर भी पता होना चाहिए (IIT Fees per year). साथ ही इस बात की जानकारी भी होनी चाहिए कि इस फीस स्ट्रक्चर में किस तरह के खर्च को शामिल किया गया है. जानिए किस आईआईटी की है सबसे कम फीस और किसमें 10 लाख रुपये से भी कम में हो जाएगा बीटेक. IIT Fees for 4 Years B.Tech: बीटेक के लिए आईआईटी में कितनी फीस लगती है? बीटेक 4 सालों का टेक्निकल डिग्री प्रोग्राम है. आईआईटी से 4 साल का बीटेक करने के लिए जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स को फीस के तौर पर करीब 8-10 लाख रुपये जमा करने होते हैं. वहीं, रिजर्व्ड कैटेगरी के स्टूडेंट्स की फीस कम होती है. पिछले 5-6 सालों में जनरल कैटेगरी से बीटेक करने वाले स्टूडेंट्स की फीस में इजाफा देखा गया है. आपको बता दें कि जिन आईआईटी में पहले 1 साल की फीस लगभग 50 हजार रुपये हुआ करती थी, वही अब करीब 3 लाख रुपये तक हो चुकी है. यह भी पढ़ें- नौकरी के साथ UPSC परीक्षा की तैयारी कैसे करें? काम आएंगे IFS अफसर के टिप्स IIT Fees for B.Tech: आईआईटी का सालाना फीस स्ट्रक्चर आईआईटी से बीटेक करने के लिए आपको कितनी फीस देनी होगी, उसकी डिटेल यहां चेक कर सकते हैं. यह फीस स्ट्रक्चर वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के अनुसार तैयार किया गया है. एडमिशन के समय इसमें उतार-चढ़ाव हो सकता है. जानिए जनरल, ओबीसी, SC/ST/PwD कैटेगरी के स्टूडेंट्स को विभिन्न आईआईटी से बीटेक करने के लिए 4 सालों में कितनी फीस अदा करनी होगी- 1- आईआईटी खड़गपुर फीस जनरल कैटेगरी- 9,50,000 रुपये SC/ST/PwD- 1,75,000 रुपये 2- आईआईटी मुंबई फीस जनरल कैटेगरी- 9,00,000 रुपये SC/ST/PwD- 1,25,000 रुपये 3- आईआईटी मद्रास फीस जनरल कैटेगरी- 8,25,000 रुपये SC/ST/PwD- 3,20,000 रुपये 4- आईआईटी कानपुर फीस जनरल कैटेगरी- 8,68,000 रुपये SC/ST/PwD- 1,90,000 रुपये 5- आईआईटी दिल्ली फीस जनरल कैटेगरी- 9,00,000 रुपये SC/ST/PwD- 2,50,000 रुपये 6- आईआईटी गुवाहाटी फीस जनरल कैटेगरी- 8,75,000 रुपये SC/ST/PwD- 2,30,000 रुपये 7- आईआईटी रुड़की फीस जनरल कैटेगरी- 8,67,000 रुपये SC/ST/PwD- 3,00,000 रुपये 8- आईआईटी भुवनेश्वर फीस जनरल कैटेगरी- 9,80,000 रुपये SC/ST/PwD- 2,50,000 रुपये 9- आईआईटी गांधीनगर फीस जनरल कैटेगरी- 9,90,000 रुपये SC/ST/PwD- 3,40,000 रुपये 10- आईआईटी हैदराबाद फीस जनरल कैटेगरी- 9,20,000 रुपये SC/ST/PwD- 2,90,000 रुपये 11- आईआईटी पटना फीस जनरल कैटेगरी- 8,40,000 रुपये SC/ST/PwD- 3,30,000 रुपये 12- आईआईटी पंजाब फीस (आईआईटी रोपर) जनरल कैटेगरी- 5,00,000 रुपये SC/ST/PwD- 90,000 रुपये 13- आईआईटी जोधपुर फीस (राजस्थान) जनरल कैटेगरी- 9,70,000 रुपये SC/ST/PwD- 1,80,000 रुपये 14- आईआईटी इंदौर फीस जनरल कैटेगरी- 9,90,000 रुपये SC/ST/PwD- 3,50,000 रुपये 15- आईआईटी मंडी फीस जनरल कैटेगरी- 8,70,000 रुपये SC/ST/PwD- 80,000 रुपये 16- आईआईटी बीएचयू फीस जनरल कैटेगरी- 9,50,000 रुपये SC/ST/PwD- 2,60,000 रुपये 17- आईआईटी भिलाई फीस जनरल कैटेगरी- 8,20,000 रुपये SC/ST/PwD- 3,50,000 रुपये 18- आईआईटी धारवाड़ फीस (कर्नाटक) जनरल कैटेगरी- 9,85,000 रुपये SC/ST/PwD- 1,95,000 रुपये 19- आईआईटी गोवा फीस जनरल कैटेगरी- 8,90,000 रुपये SC/ST/PwD- 2,90,000 रुपये 20- आईआईटी जम्मू फीस जनरल कैटेगरी- 10,00,000 रुपये SC/ST/PwD- 1,80,000 रुपये 21- आईआईटी पलक्कड़ फीस (केरल) जनरल कैटेगरी- 9,30,000 रुपये SC/ST/PwD- 2,80,000 रुपये 22- आईआईटी तिरुपति फीस जनरल कैटेगरी- 8,50,000 रुपये SC/ST/PwD- 2,50,000 रुपये 23- आईआईटी इंदौर फीस जनरल कैटेगरी- 8,20,000 रुपये SC/ST/PwD- 2,40,000 रुपये यह भी पढ़ें- इंजीनियर से बनीं IAS, छोड़ दी प्राइवेट जॉब और MBA, 3 बार दी UPSC परीक्षा IIT Fees Structure: आईआईटी फीस स्ट्रक्चर आईआईटी की लाखों की फीस में ट्यूशन फीस, रजिस्ट्रेशन फीस, एग्जाम फीस, मेडिकल चार्ज, हॉस्टल फीस आदि शामिल होती है. समझिए आईआईटी फीस स्ट्रक्चर- 1- ट्यूशन फी 2- रजिस्ट्रेशन फी 3- एग्जामिनेशन फी 4- मेस फी (खान-पान का खर्च) 5- वार्षिक इंश्योरेंस 6- कॉशन मनी (रिफंडेबल) 7- हॉस्टल सब्सिडी चार्ज 8- बिजली-पानी का खर्च 9- जिम की फीस 10- हॉस्टल इस्टैब्लिशमेंट चार्ज 11- हॉस्टल सीट का किराया 12- मेडिकल फी 13- मेस कॉशन फी (रिफंडेबल) 14- वन टाइम फी 15- अन्य जरूरी खर्च Tags: IIT BHU, IIT Bombay, IIT Guwahati, Iit kanpur, IIT Kharagpur, IIT MadrasFIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 12:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed