हरतालिका तीज पर दिखेंगी अप्सरा-सी! इन टिप्स को करें फॉलो एक्सपर्ट से जानें

Hartalika Teej Beauty Tips: हरतालिका तीज पर हर महिला बेस्ट दिखना चाहती है. ब्यूटी एक्सपर्ट ने लोकल 18 को बताया कि तीज से पहले किन टिप्स को फॉलो करना चाहिए.

हरतालिका तीज पर दिखेंगी अप्सरा-सी! इन टिप्स को करें फॉलो एक्सपर्ट से जानें
गाजियाबाद: 6 सितंबर को हरतालिका तीज है. ऐसे में महिलाओं ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. बेस्ट डिजाइन के कपड़ों से लेकर चमकती हुई त्वचा तक, हर बात का ख्याल रखते हुए महिलाएं टिप्स फॉलो कर रही हैं. अगर आपको भी हरतालिका तीज पर सुंदर दिखना है, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं शानदार टिप्स. गाजियाबाद की मशहूर ब्यूटी एक्सपर्ट, रिंकी मेकओवर की रिंकी अग्रवाल ने हरतालिका तीज पर चमकती त्वचा पाने के टिप्स शेयर किए हैं. हरतालिका तीज से पहले ऐसे रखें त्वचा का ख्याल रिंकी अग्रवाल के अनुसार, किसी भी स्किन केयर रूटीन की शुरुआत क्लेंज़िंग से होती है. चेहरे को एक अच्छे क्लेंज़र से साफ करें. इससे आपकी त्वचा के पोर्स में जमा गंदगी बाहर निकलेगी और स्किन फ्रेश महसूस करेगी. एक्सफोलिएशन से दूर करें डेड स्किन क्लेंज़िंग के बाद स्किन को एक्सफोलिएट करना जरूरी है. रिंकी के अनुसार, इस प्रक्रिया से आपकी त्वचा की डेड स्किन हट जाती है और नए सेल्स को विकसित होने का मौका मिलता है. स्किन को नरम और चमकदार बनाने के लिए यह जरूरी कदम है. मास्क से दें त्वचा को पोषण रिंकी बताती हैं कि एक्सफोलिएशन के बाद फेस मास्क लगाना चाहिए. मास्क आपकी त्वचा को डीप क्लीन करता है और उसे पोषण देता है. तीज के दिन स्किन की चमक को बरकरार रखने के लिए रिंकी ने हाइड्रेटिंग फेस मास्क का सुझाव दिया है. मॉइस्चराइज करना न भूलें आखिर में त्वचा को मॉइस्चराइज करना न भूलें. रिंकी के अनुसार, मॉइस्चराइजर आपकी स्किन में नमी को लॉक करता है और उसे सॉफ्ट बनाए रखता है. इसके साथ ही, तीज के दिन मेकअप से पहले भी मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें. रिंकी मेकओवर की यह खास सलाह हरतालिका तीज पर आपको एक शानदार और ग्लोइंग लुक देने के लिए काफी है. इन स्टेप्स को अपनाकर आप अपनी त्वचा की खूबसूरती को चार चांद लगा सकती हैं. Tags: Beauty Tips, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 11:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed