गांव में घुसा 7 फीट लंबा विशाल मगरमच्छ वाइल्डलाइफ एसओएस की लेनी पड़ी मदद
फिरोजाबाद के जसराना में स्थित नगला मान सिंह गांव से सात फुट लंबे मगरमच्छ के घुसने से गांव में हड़कंप मच गया. 7 फुट लंबे विशाल मगरमच्छ को देखकर गांव वालों के हाथ-पांव फूल गए और तुरंत इलाका खाली कराया गया.
