दिल्ली और बंगाल के बुजुर्गों से माफी मांगता हूं अचानक भावुक हुए PM मोदी
दिल्ली और बंगाल के बुजुर्गों से माफी मांगता हूं अचानक भावुक हुए PM मोदी
PM Modi Became Emotional: आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के बारे में अपने भाषण के दौरान एक मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि दिल्ली और पश्चिम बंगाल ने राजनीतिक कारणों से इस योजना में शामिल होने से मना कर दिया है. इसलिए मैं इन राज्यों के 70 साल के बुजुर्गों से माफी मांगता हूं.
नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना पर अपने भाषण में कहा कि घर के बुजुर्ग के पास आयुष्मान व्यय बंधन योजना होगी, तो उनके घर के खर्च भी कम होंगे. इस मौके पर पीएम मोदी भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि मैं भी सभी बुजुर्गों को यहां से प्रणाम करते हुए वंदन करता हूं. लेकिन साथ-साथ मैं दिल्ली के 70 साल के उम्र के जितने भी बुजुर्ग हैं और पश्चिम बंगाल के 70 साल के उम्र के जितने बुजुर्ग हैं उनसे क्षमा मांगता हूं कि मैं आपकी सेवा नहीं कर पा रहा हूं.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं उनसे क्षमा मांगता हूं कि मुझे पता तो चलेगा कि आपको कष्ट है, मुझे जानकारी तो मिलेगी लेकिन मैं आपकी सहायता नहीं कर पाऊंगा. और इसका कारण है कि दिल्ली में जो सरकार है और पश्चिम बंगाल में जो सरकार है, वह इस आयुष्मान योजना से जुड़ नहीं रही है. अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए अपने ही राज्य के बीमार लोगों के साथ जुल्म करने की प्रवृत्ति मानवता के नजरिये से किसी भी तराजू पर खरी नहीं उतरती है. इसलिए मुझे दिल्ली और पश्चिम बंगाल के बुजुर्गों से माफी मांग रहा हूं.
जन औषधि योजना से जनता का 80000 करोड़ रुपया बचा
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं यहां राजनीतिक तौर से नहीं बोल रहा हूं. मेरे भीतर एक दर्द है. दिल्ली के बुजुर्ग मेरी बात सुनते होंगे. जन औषधि योजना से भी देश के लोगों का 80000 करोड़ रुपया अब तक बचा है. हमारी सरकार जानलेवा बीमारियों की रोकथाम के लिए मिशन इंद्रधनुष अभियान चला रही है. इससे न सिर्फ गर्भवती महिलाओं की जिंदगी बच रही है बल्कि नवजात बच्चों की भी जिंदगी बच रही है.
Opinion: मोदी कार्यकाल में भारत एक और इतिहास रचने को तैयार
2 लाख से ज्यादा आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले गए
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि डायलिसिस की सुविधा के लिए देश में 2 लाख से ज्यादा आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले गए हैं. जहां पर कई सारे लोगों के ब्लड प्रेशर और डायबिटिजि जैसी बीमारियों की आसानी से जांच होती है. आसानी से जांच की वजह से लोगों का इलाज भी समय से शुरू हो गया है. समय पर शुरू हुआ इलाज ही लोगों के पैसे और जान को बचाता है. पीएम मोदी ने कहा कि हेल्थ सेक्टर में आजादी के बाद जो काम नहीं हुआ है. वह बीते 10 साल में हुआ है. बीते 10 साल में देश में रिकॉर्ड संख्या में नए एम्स और मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं.
Tags: Ayushman Bharat, Ayushman Bharat scheme, Delhi, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 17:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed