Opinion: PM मोदी ने हर मुश्किल मुद्दे को सिर्फ छुआ ही नहीं बल्कि हल भी किया
Opinion: PM मोदी ने हर मुश्किल मुद्दे को सिर्फ छुआ ही नहीं बल्कि हल भी किया
PM Modi News: पीएम मोदी ने 2019 में आर्टिकल 370 और 35A को खत्म कर एक ऐतिहासिक फैसला लेने की पहल की. बीते तीन सालों में इस फैसले के परिणाम जमीनी स्तर पर दिखने लगे हैं. बीते तीन सालों में जम्मू-कश्मीर में कानून-व्यवस्था संबंधी घटनाओं में 600 प्रतिशत की उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है.
हाइलाइट्सअसम सरकार और 8 आदिवासी समूहों के प्रतिनिधियों के साथ ऐतिहासिक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर2024 की मकर संक्रांति को रामलला के अपने जन्मभूमि पर बने मंदिर में दर्शन देने की आशाकश्मीर में अलगाववादी संगठनों के बंद के ऐलान का अब कोई प्रभाव नहीं पड़ता
संपूर्ण राष्ट्र आज पीएम मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मना रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की विश्व स्तर पर गरिमा बढ़ी है और भारत विश्वगुरु बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है. पीएम मोदी के कार्यकाल पर नजर डालने से जो बात हमें सबसे अधिक प्रभावित करती है, वो है उनकी लंबी समय से चली आ रही समस्याओ को जड़ से समाप्त करने में गहरी दिलचस्पी और संकट के समय नेतृत्व शक्ति प्रदान कर भारत को प्रगति के पथ पर अग्रसर बनाए रखने की रणनीति.
नॉर्थ-ईस्ट समस्या खत्म करने को ऐतिहासिक समझौते
प्राकृतिक संसाधनों से प्रचुर मात्रा में धनाढ्य पूर्वोत्तर भारत लंबे समय तक उग्रवाद की समस्या से ग्रसित रहा. इस समस्या के चलते जहां पूर्वोत्तर भारत विकास के मार्ग पर अग्रसर होने से बचा रहा, वहीं इन राज्यों में आम नागरिक भी इसका प्रभाव अपने दैनिक जीवन में झेलते रहे. पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल में पूर्वोत्तर भारत को देश की मुख्य धारा के साथ जोड़ने और बड़े पैमाने पर शांति स्थापित करने की योजना पर विशेष ध्यान केंद्रित किया. 15 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में गृहमंत्री अमित शाह ने इसी कड़ी में असम सरकार और 8 आदिवासी समूहों के प्रतिनिधियों के साथ ऐतिहासिक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए है.
पीएम मोदी ने 2024 से पहले पूर्वोत्तर के सभी राज्यों के बीच सीमा विवादों और सशस्त्र गुटों के बीच सभी विवादों का हल करने का लक्ष्य तय किया है. मोदी सरकार के नेतृत्व में 2019 में NLFT, 2020 में BRU-REANG और बोडो समझौता, 2021 में कार्बी आंगलोंग और 2022 में असम-मेघालय इंटरस्टेट बॉर्डर समझौते के बाद 65 प्रतिशत सीमा विवाद समाप्त हो चुके हैं. 2014 में पीएम मोदी के कार्यभार संभालने के बाद से अब तक 8 हजार उग्रवादी हथियार डाल चुके हैं. 2014 की तुलना में 2021 में उग्रवाद की घटनाओं में 74 फीसदी की उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई.
मंदिर विवाद के फैसले के बाद अविचलित सामाजिक सौहार्द्र
अयोध्या का राम जन्मभूमि विवाद सालों से देश में तनाव का एक निरंतर कारण बना हुआ था. मोदी सरकार के कार्यकाल में ही 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाए गए ऐतिहासिक फैसले के बाद इस मामले का हमेशा के लिए समाधान संभव हो पाया. अयोध्या में राम जन्मभूमि कॉरिडोर में आज निर्माण कार्य तेजी से जारी है. 2024 की मकर संक्रांति को रामलला के अपने जन्मभूमि पर बने मंदिर में दर्शन देने की आशा है. वर्षों तक तनाव का दंश झेल रही अयोध्या नगरी अब 2030 तक अनुमानित हर साल 5 करोड़ भक्तों के दर्शनों के लिए तैयारी को अंतिम रूप देने में जी-जान से जुटी है. राम मंदिर का निर्माण अयोध्या में हमेशा शांति बनाए रखने के साथ-साथ आर्थिक विकास की एक नई गाथा की नींव भी रखेगा.
आतंकवाद से उबार, बनाया नया कश्मीर
जम्मू-कश्मीर की आम जनता लंबे समय से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद और तत्कालीन केंद्र सरकारों द्वारा इस संबंध में कोई भी प्रभावी कदम न उठाने के चलते बुरी तरह से पिस रही थी. आतंकवादियों के दिनों-दिन बढ़ते हौसले रोकने में राज्य और केंद्र सरकार नाकाम रही थी. पीएम मोदी ने इस संबंध में 2019 में आर्टिकल 370 और 35A को खत्म कर एक ऐतिहासिक फैसला लेने की पहल की. बीते तीन सालों में इस फैसले के परिणाम जमीनी स्तर पर दिखने लगे हैं. बीते तीन सालों में जम्मू-कश्मीर में कानून-व्यवस्था संबंधी घटनाओं में 600 प्रतिशत की उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है.
कश्मीर घाटी में आंतकी घटनाओं में तेजी से कमी आई है. हर दिन कश्मीर से आने वाली पत्थरबाजी की घटनाएं अब इतिहास बन चुकी हैं. अलगाववादी संगठनों के बंद के ऐलान का अब आम जनता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता. कश्मीर घाटी में आतंकवाद पर प्रहार भी बड़े स्तर पर जारी है. इस साल 31 जुलाई तक सुरक्षा बलों ने 18 चोटी के आतंकवादियों को मार गिराया है. आतंकवादी घटनाओं में 21 प्रतिशत की भारी कमी मोदी सरकार के फैसले पर बड़ी मुहर लगाती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Narendra modi, Narendra modi birthdayFIRST PUBLISHED : September 17, 2022, 12:38 IST