Gujarat Election 2022: गुजरात एग्जिट पोल के बाद बीजेपी में खुशी की लहर नतीजों से पहले बड़ा दावा

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात एग्जिट पोल के नतीजों के बाद बीजेपी काफी खुश है. गुजरात प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता यमन व्यास ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी एक भी सीट में जीत हासिल नहीं कर पाएगी.

Gujarat Election 2022: गुजरात एग्जिट पोल के बाद बीजेपी में खुशी की लहर नतीजों से पहले बड़ा दावा
हाइलाइट्स गुजरात एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी को बहुमत के आसारगुजरात प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता ने किया बड़ा दावाकहा- गुजरात में आम आदमी पार्टी को नहीं मिली कोई सीट अहमदाबाद. भाजपा की गुजरात इकाई विभिन्न एजेंसियों द्वारा किए गए एग्जिट पोल में बहुमत मिलने की संभावना जताए जाने से खुश है. पार्टी को भरोसा है कि एक बार फिर यहां उनकी सरकार बनेगी. गुजरात प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता यमन व्यास ने दावा किया कि प्रदेश के चुनावी मैदान में नई दावेदारी पेश कर रही आम आदमी पार्टी (आप) को 182 सदस्यीय विधानसभा की एक भी सीट पर जीत नहीं मिलेगी. बता दें कि गुजरात विधानसभा के लिए मतों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. ‘आप’ द्वारा आक्रामक प्रचार और अरविंद केजरीवाल की पार्टी के लुभावने वादों के बावजूद एग्जिट पोल में पार्टी को दो से 13 सीटों पर ही जीत मिलती दिख रही है. गुजरात विधानसभा में बहुमत हासिल करने का जादुई आंकड़ा 92 है. विधानसभा के लिए मतदान संपन्न होने के बाद जारी सभी एग्जिट पोल में भाजपा को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. उसे 117 से 151 सीटें मिलने का पूर्वानुमान लगाया गया है, जबकि कांग्रेस को 16 से 51 सीटों पर जीत मिलने की संभावना जताई गई है. बीजेपी ने किया बड़ा दावा गुजरात प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता यमन व्यास ने कहा, ‘हम शुरू से ही आश्वस्त हैं कि गुजरात की जनता हमारे साथ है और भाजपा शानदार जीत दर्ज करेगी. गुजरात की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके द्वारा गुजरात और देश में किए गए कार्यों के लिए प्यार करती है. एग्जिट पोल के आंकड़े प्रधानमंत्री के प्रति हमारे प्रेम को प्रतिबिंबित करते हैं. हमारे जमीनी कार्यकर्ताओं ने भी जीत सुनिश्चित करने में योगदान दिया.’ ये भी पढ़ें:  31 रैलियां, 50 किमी लंबा रोड शो… क्या गुजरात चुनाव इस बार भी होगा नरेंद्र मोदी के नाम उन्होंने कहा, ‘मैं रिकॉर्ड पर कहना चाहता हूं कि आप को गुजरात में एक भी सीट नहीं मिलेगी क्योंकि वे जमीन पर बिल्कुल नहीं थे और केवल सोशल मीडिया के जरिए लोगों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन जनता जानती है कि भाजपा ही उनके लिए बेहतर काम कर सकती है.’ गुजरात प्रदेश भाजपा के महासचिव प्रदीपसिंह वाघेला ने दावा किया कि उनकी पार्टी को एग्जिट पोल के आकलन से अधिक सीटें मिलेंगी. उन्होंने कहा, ‘भाजपा अपने सभी पुराने रिकॉर्ड को तोड़ेगी. हमें गुजरात में पूर्व में किसी पार्टी को मिली सीटों और मत प्रतिशत से अधिक सीटें और मत मिलेंगे.’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Exit Poll 2022, Gujarat Elections, Gujarat newsFIRST PUBLISHED : December 06, 2022, 17:13 IST