PM मोदी 28 और 29 जुलाई को गुजरात और तमिलनाडु का करेंगे दौरा जानिए क्या है प्रोग्राम

प्रधानमंत्री 28 जुलाई को गुजरात में साबर डेयरी का दौरा करेंगे. यहां 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी तमिलनाडु 44वें शतरंज ओलंपियाड और अन्ना विश्वविद्यालय के 42वें दीक्षांत समारोह का उद्घाटन भी करेंगे. पीएम गांधीनगर भी जाएंगे जहां वह गिफ्ट सिटी का दौरा करेंगे.

PM मोदी 28 और 29 जुलाई को गुजरात और तमिलनाडु का करेंगे दौरा जानिए क्या है प्रोग्राम
हाइलाइट्सप्रधानमंत्री 28 जुलाई को गुजरात में साबर डेयरी का दौरा करेंगे. पीएम गांधीनगर भी जाएंगे जहां वह गिफ्ट सिटी का दौरा करेंगे. पीएम देश के पहले अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज की शुरुआत करेंगे. नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 28 और 29 जुलाई को अपने गृह राज्य गुजरात और दक्षिण के राज्य तमिलनाडु का दौरा करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएमओ के अनुसार प्रधानमंत्री 28 जुलाई को दोपहर 12 बजे गुजरात के साबरकांठा के गंधोड़ा चौकी स्थित साबर डेयरी की 1,000 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इसके साथ ही लगभग 6 बजे चेन्नई के जेएलएन इंडोर स्टेडियम में वे 44वें शतरंज ओलंपियाड का उद्घाटन करेंगे. पीएमओ से जारी बयान के अनुसार साबर डेयरी के परियोजनाओं से स्थानीय किसानों और दुग्ध उत्पादकों का सशक्तीकरण होगा और उनकी आय बढ़ेगी. साथ ही इससे क्षेत्र की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा. साबर डेयरी की क्षमता प्रति दिन करीब 1.20 लाख टन की है. गिफ्ट सिटी का करेंगे दौरा पीएम गांधीनगर भी जाएंगे जहां वह गिफ्ट सिटी का दौरा करेंगे. वहां वह शाम करीब 4 बजे अलग-अलग प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ के साथ-साथ उनका शिलान्यास करेंगे. गिफ्ट सिटी (गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी) को न केवल भारत के लिए बल्कि दुनिया के लिए फाइनेंसियल एंड टेक्नोलॉजी सर्विसेज के लिए एक इंटीग्रेटेड हब के रूप में तैयार किया गया है. यहां पीएम देश के पहले अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज की शुरुआत करेंगे. वह इस दौरान अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण के मुख्यालय भवन की आधारशिला भी रखेंगे. अन्ना यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में PM होंगे शामिल पीएम मोदी तमिलनाडु 44वें शतरंज ओलंपियाड और अन्ना विश्वविद्यालय के 42वें दीक्षांत समारोह का उद्घाटन भी करेंगे. 28 जुलाई को प्रधान मंत्री चेन्नई के जेएलएन इंडोर स्टेडियम में 44वें शतरंज ओलंपियाड का भव्य उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक 29 जुलाई को सुबह करीब 10 बजे प्रधानमंत्री अन्ना विश्वविद्यालय पहुंचेंगे. अन्ना विश्वविद्यालय के 42वें दीक्षांत समारोह के मौके पर वह 69 स्वर्ण पदक विजेताओं को स्वर्ण पदक और प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Gujarat, Narendra modi, Tamil naduFIRST PUBLISHED : July 26, 2022, 17:40 IST