White Father black kids viral video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक गोरी महिला जुड़वा बच्चों को जन्म देती है लेकिन काली त्वचा और काले बालों वाले बच्चों को देखकर गोरा पिता दहाड़ें मारकर रोता है और कहता है कि ये बच्चे उसके नहीं हैं. इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं, आइए जानी मानी गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. सुनीता मित्तल से जानते हैं कि क्या ये संभव है? क्या गोरे मां-बाप के काले बच्चे या काले मां-बाप के गोरे बच्चे होना संभव है? क्या कहती है साइंस..