GRP ने रेलवे के इतिहास में पहली बार कर दिया वो काम 2 इंजीनियर हुए फरार
थाणे ट्रेन हादसे में पहली बार GRP ने रेलवे इंजीनियर विशाल डोलास और समर यादव पर लापरवाही का केस दर्ज किया, हादसे में चार मौतें हुईं, इंजीनियर फरार हैं, जांच जारी है. मामले की जांच में पता चला है कि उस रेल ट्रैक की मरम्मत का काम ठीक से नहीं हुआ था. ट्रैक की पटरी में सही वेल्डिंग नहीं हुई थी, जिससे रेल पटरी उतर गई थी.