शादी-ब्याह के झगड़ों में लगा दे रहे पॉक्सो SC की हिदायत- कानून तो समझो
सुप्रीम कोर्ट ने POCSO कानून के गलत इस्तेमाल पर चिंता जताई. साफ कहा कि इस कानून को मनमाने तरीके से लागू नहीं करना चाहिए. अदालत ने जागरूकता बढ़ाने के लिए शिक्षा मंत्रालय से कहा. CBFC और राज्यों से जवाब भी मांगा है. आबाद हर्षद पोंडा ने एक जनहित याचिका लगाई है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की.