हैदराबाद का एमएस मक्था इलाका अब ‘मक्था आर्ट डिस्ट्रिक्ट’ के नाम से मशहूर
हैदराबाद का एमएस मक्था इलाका आज मक्था आर्ट डिस्ट्रिक्ट के नाम से मशहूर है. यहां की रंगीन गलियां और विशाल वॉल पेंटिंग्स इसे एक ओपन-एयर आर्ट गैलरी में बदल देती हैं. हर गली को अलग रंग से सजाया गया है और कलाकारों ने स्थानीय समुदाय की कहानियों को अपनी कला में पिरोया है. यह जगह अब पर्यटकों और कला प्रेमियों का पसंदीदा ठिकाना बन चुकी है
