25 साल की अनपढ़ लड़की 10 साल पहले की थी लव मैरिज बार-बार जाने लगी सहेली

दिल्ली पुलिस ने एक 25 साल की अनपढ़ महिला को गिरफ्तार किया है. इस महिला की कहानी जानकर पुलिस के भी होश उड़ गए हैं. 10 साल पहले यह महिला बिहार के मधुबनी से दिल्ली आई थी. लव मैरिज की और क्राइम कर दी.

25 साल की अनपढ़ लड़की 10 साल पहले की थी लव मैरिज बार-बार जाने लगी सहेली
नई दिल्ली. डिजिटल क्रांति के दौर में क्राइम का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस ऐसे-ऐसे खुलासे कर रही है, जिसको सुनकर होश उड़ जाते हैं. खासकर गांव-देहात की अनपढ़ लड़कियों को मोबाइल ने ऐसा लत बिगाड़ा है कि वह गांव से शहर की ओर भागने लगी हैं. खासकर, यूपी, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों की अनपढ़ लड़कियां पैसा कमाने के लिए दिल्ली-मुंबई आती हैं और क्राइम के दलदल में फंस जाती हैं. इस तरह की महिलाएं पुरुषों की तरह ही अब हत्या जैसे अपराध तक करने लगी हैं. दिल्ली पुलिस ने बिहार की मधुबनी की रहने वाली एक 25 साल की महिला को गिरफ्तार किया है, जिसकी कहानी सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल, 25 साल की मधुबनी की लड़की 10 साल पहले ही दिल्ली आकर यहां एक ड्राइवर से लव मैरिज कर ली थी. लेकिन, एक सहेली के चक्कर में आकर अब इस लड़की को सालों जेल में बिताना पड़ सकता है. दिल्ली के मोती नगर थाने में एक ऐसा मामला दर्ज हुआ है, जो दिल्ली पुलिस को भी चौंका दिया. दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली कि एक महिला, जो झुग्गियों में रहती है उसने बड़ा कांड कर दिया है. दिल्ली पुलिस ने झुग्गी में रेड किया तो हैरान करने वाली जानकारी सामने आई. दिल्ली पुलिस ने महिला के ऊपर संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कर लिया. लेकिन, महिला मौके ए वारादात से फरार हो गई. अनपढ़ महिला कैसे बन गई कातिल? बता दें कि बीते 2 अक्टूबर को इस महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या कर फरार हो गई. 3 अक्टूबर को मोती नगर थाने में बीएनएस के कई धाराओं में हत्या का मामला दर्ज किया गया था, जिसमें शहनवाज नामक व्यक्ति की दो समूहों के बीच झगड़े में लगी चोटों के कारण मृत्यु हो गई थी. इस मामले में कुल तीन लोग गिरफ्तार हुए थे. इस हत्या में दो महिलाओं के नाम भी आए थे. दिल्ली पुलिस ने एक महिला को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन दूसरी महिला लगातार पुलिस को चकमा दे रही थी. सहेली के चक्कर में अब कटेगी जेल में रात इस दौरान महिला गिरफ्तारी से बचने के लिए यूपी-बिहार घूमती रही. आरोपी महिला बार-बार अपना ठिकाना बदल-बदलकर पुलिस को गुमराह कर रही थी. तीस हजारी कोर्ट ने भी उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. बाद में क्राइम ब्रांच को इस महिला को पकड़ने का काम सौंपा गया. क्राइम ब्रांच ने महिला की जानकारी जुटाई और कई जगह छापे मारे. लेकिन, एक दिन पुलिस को सूचना मिली कि नए साल के मौके पर महिला दिल्ली अपने पति और बच्चे से मिलने आ रही है. क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली की महिला पटेल नगर के इलाके में छिपी है. क्राइम ब्रांच ने जाल बिछाकर आरोपी महिला को नारायणा के पास से पकड़ लिया. दिल्ली पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वह केस दर्ज होने के बाद से ही अपना ठिकाना बदलती रहती थी और पिछले 2 महीनों से वह अपने रिश्तेदार के पास बिहार चली जाती थी ताकि वह अपनी मौजूदगी छुपा सके. इसके बाद वह बिहार के मधुबनी जिले के अपने पैतृक गांव में रहने लगी. यह महिला मुख्य आरोपी की सहेली है. घटना वाले दिन वह अपनी सहेली के साथ डंडा लेकर मौके पर मौजूद थी. करीब 10 साल पहले वह अपने परिवार के साथ दिल्ली आई थी. पिता की मौत के बाद उसने प्रेम विवाह किया और उसके चार बच्चे हैं. उसका पति पेशे से ड्राइवर है. Tags: Bihar News, Crime News, Delhi police, Madhubani newsFIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 20:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed