बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर वज्र वाहन से पेशी पर आएगा श्रीकांत त्यागी जानें वजह
बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर वज्र वाहन से पेशी पर आएगा श्रीकांत त्यागी जानें वजह
श्रीकांत त्यागी खुद को भाजपा (BJP) से संबद्ध बताता है, जबकि पार्टी ने उससे दूरी बनाए रखी है और उसके दावे को भी गलत बताया है. पुलिस ने श्रीकांत त्यागी (Shrikant) (34) को मंगलवार को मेरठ (Meerut) से गिरफ्तार किया था. त्यागी के साथ उसके तीन और साथी भी गिरफ्तार (Arrest) हुए थे. इसके अलावा त्यागी के 6 समर्थकों को उसी औमेक्स सोसाइटी (Omaxe Society) से बवाल करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. हालांकि उन 6 आरोपियों की जमानत हो चुकी है.
नोएडा. आरोपों से घिरे चर्चित नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) को कोर्ट में पेशी के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा दी जाएगी. पेशी के दौरान त्यागी को पहनने के लिए बुलेट प्रूफ (Bulletproof) जैकेट दी जाएगी. सामान्य वाहन की जगह उसे जेल से वज्र वाहन में लाया जाएगा. इस दौरान त्यागी नोएडा पुलिस (Noida Police) के आधुनिक हथियारों से लैस कम से कम 21 जवानों के बीच घिरा होगा. गौरतलब रहे त्यागी की पत्नी अनु त्यागी ने कोर्ट (Court) में याचिका दाखिल कर श्रीकांत त्यागी की जान को खतरा बताया था. सूत्रों की मानें तो वेस्ट यूपी के गैंगस्टर (Gangstar) विनय त्यागी और उसके शॉर्प शूटरों से श्रीकांत त्यागी की जान को खतरा बताया गया है.
9 अगस्त से जेल में है श्रीकांत त्यागी
नोएडा स्थित ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी में महिला संग हुए विवाद के बाद श्रीकांत त्यागी को मेरठ से गिरफ्तार किया गया था. 9 अगस्त से ही त्यागी जेल में है. 3 और लोगों को त्यागी के साथ जेल भेजा गया था. इसके साथ ही श्रीकांत त्यागी के 6 समर्थकों को भी सोसाइटी में घुसकर हंगामा करने के आरोप में जेल भेज दिया गया था. लेकिन त्यागी के 6 समर्थकों को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है. 7 दिन जेल में रहने के बाद कोर्ट ने सुनवाई के दौरान उन्हें जमानत दे दी थी. सभी 6 अभियुक्त श्रीकांत त्यागी के समर्थन में बवाल करने के लिए सोसाइटी में पहुंचे थे.
इसमें प्रिंस त्यागी, नितिन त्यागी, लोकेंद्र त्यागी, राहुल त्यागी, चर्चिल राणा और रवि पंडित को गिरफ्तार किया गया था. पहले मजिस्ट्रेट ने जमानत खारिज कर दी थी. फिर 16 अगस्त को जिला जज ने सुनवाई की, इसके बाद जमानत मंजूर कर दी है. इन लोगों पर धारा 147, 447, 504, 506,323, 419, 34, 120,332,353 और 7 क्रिमिनल एमेडमेंट एक्ट के तहत केस दर्ज था.
Noida में 243 प्लाट के लिए आज से करें आवेदन, DDA की तर्ज पर होगा आवंटन
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने से सुर्खियों में आया था मामला
गौरतलब श्रीकांत त्यागी का महिला के साथ अभद्रता का वीडियो पांच अगस्त को सोशल मीडिया पर जारी हुआ था. इसके बाद मामला मीडिया में आने से पुलिस हरकत में आ गई थी. पुलिस की सख्ती की भनक लगते ही श्रीकांत त्यागी फरार हो गया था. मामले के पांचवें दिन श्रीकांत त्यागी को मेरठ से गिरफ्तार किया गया था. जानकारों की मानें तो इस मामले में कुल 10 लोगों को जेल भेजा गया था.
जमानत को लेकर लग चुका है बड़ा झटका
श्रीकांत त्यागी को कोर्ट से एक बड़ा झटका लग चुका है. नोएडा की अदालत ने जेल में बंद त्यागी की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी. गौरतलब रहे मेरठ से गिरफ्तार होने के बाद त्यागी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था. त्यागी पर महिला से बदसलूकी के साथ ही धोखधड़ी का केस भी दर्ज है. सोसाइटी वाले केस के साथ धोखाधडी वाले मामले की सुनवाई भी साथ में हो रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: BJP, Meerut news, Noida Police, Social mediaFIRST PUBLISHED : September 06, 2022, 15:21 IST