Cyrus Mistry Death : सायरस मिस्त्री की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने जानिए किस वजह से हुई मौत

टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री और उनके दोस्त जहांगीर पंडोले को कार दुर्घटना में कई चोटें आई थीं और “ब्लंट थोरैक्स ट्रामा” के कारण लगभग तत्काल उनकी मौत हो गई. जेजे अस्पताल के एक चिकित्सा अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मिस्त्री को चोट के कारण शरीर के भीतर रक्तस्त्राव भी हुआ.

Cyrus Mistry Death : सायरस मिस्त्री की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने जानिए किस वजह से हुई मौत
हाइलाइट्ससाइरस मिस्त्री की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. ‘ब्लंट थोरैक्स ट्रामा' बनी उनकी मौत की वजह. चोट के कारण शरीर के भीतर रक्तस्त्राव भी हुआ, ​​​​​​​ मुंबई. टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री और उनके दोस्त जहांगीर पंडोले को कार दुर्घटना में कई चोटें आई थीं और “ब्लंट थोरैक्स ट्रामा” के कारण लगभग तत्काल उनकी मौत हो गई. जेजे अस्पताल के एक चिकित्सा अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मिस्त्री को चोट के कारण शरीर के भीतर रक्तस्त्राव भी हुआ. मिस्त्री (54) और पंडोले दो अन्य व्यक्तियों के साथ रविवार दोपहर को गुजरात से मुंबई की ओर जा रहे थे जब महाराष्ट्र के पालघर जिले में सूर्या नदी के ऊपर बने पुल पर उनकी कार एक डिवाइडर से जा टकराई. इस हादसे में कार में पीछे बैठे मिस्त्री और जहांगीर की मौत हो गई. स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अनाहिता पंडोले (55) कार चला रही थीं और उनके पति डेरियस पंडोले (60) भी आगे बैठे थे जो बच गए. मिस्त्री और जहांगीर के शव को बाद में जेजे अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने ऑटोप्सी की. चिकित्सा अधिकारी ने कहा, “मिस्त्री और पंडोले दोनों के शरीर पर अचानक झटका लगा क्योंकि कार तेज गति से चल रही थी. इसकी वजह से कई चोटें आईं और ब्लंट थोरैक्स ट्रामा हुआ.” उन्होंने कहा, “शरीर के भीतर की धमनियां फट गई थीं जिससे अंदरूनी रक्तस्त्राव हुआ. हालांकि, प्रारंभिक ऑटोप्सी रिपोर्ट में केवल कुछ लक्षण ही सामने आए हैं. विस्तृत विश्लेषण में सब कुछ स्पष्ट होगा और मौत के वास्तविक कारण का पता चलेगा.” उन्होंने कहा कि मानक प्रक्रिया के तहत विसरा के नमूने को जांच के लिए कलीना स्थित फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Car accident, Cyrus, Death, TataFIRST PUBLISHED : September 06, 2022, 15:19 IST