हिमाचल के किरतपुर साहिब में पानी में तैरती नजर आईं गाड़ियां
हिमाचल के किरतपुर साहिब में पानी में तैरती नजर आईं गाड़ियां
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पांच और 707 सहित कुल 78 सड़क बंद कर दी गईं. स्वारघाट मे भारी बारिश के चलते किरतपुर साहिब में पानी में गाड़ियां तैरती नजर आईं. हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हुई और 90 मिमी की रिकॉर्ड वर्षा के साथ बालद्वारा राज्य का सबसे अधिक बारिश वाला स्थान रहा, इसके बाद भरारी में 74.2 मिमी , जोगिंदर नगर में 68 मिमी), बैजनाथ में 60 मिमी, अघर में 55 मिमी, कांगड़ा में 54.5 मिमी और शिमला में 50.2 मिमी बारिश हुई.