Corona Update: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 446 करोड़ तक पहुंची 24 घंटे में मिले 1994 नए मरीज

COVID-19 Latest Updates: देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्‍या 4.46 करोड़ को पार कर चुकी है. 23 अक्‍टूबर 2022 को देश में कोविड-19 के कुल 1994 सामने आए. इलाज कराने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्‍या घटकर 23,432 रह गई है.

Corona Update: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 446 करोड़ तक पहुंची 24 घंटे में मिले 1994 नए मरीज
हाइलाइट्सदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 4.46 करोड़ के पारएक दिन में 4 कोरोना संक्रमितों की हुई मौत अस्‍पताल में इलाज कराने वाले संक्रमितों की संख्‍या में कमी नई दिल्‍ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1994 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,46,42,742 तक पहुंच गई है. राहत वाली बात यह है कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 23,432 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण से 4 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,28,961 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कुल संक्रमितों की तुलना में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 0.05 प्रतिशत है, जबकि संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में 611 लोगों के संक्रमण से उबरने की जानकारी मिली है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 1.24 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.99 प्रतिशतहै. संक्रमण से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,40,90,349 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है. कोरोना अपडेटः देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए 2112 केस, सक्रिय मामले 25000 से कम  राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में टीके की 219.55 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. गौरतलब है कि देश में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख से अधिक हो गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ से अधिक हो गई थी. पिछले साल 4 मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले 4 करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 4 लोगों की मौत हुई. इनमें छत्तीसगढ़, दिल्ली, महाराष्ट्र और नगालैंड से एक-एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना मिली है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Corona updates, National NewsFIRST PUBLISHED : October 23, 2022, 11:12 IST