मिजोरम खदान हादसा : PM मोदी ने व्यक्त की शोक संवेदना मृतकों के परिजनों को 2 लाख मुआवजे की घोषणा

Mizoram Mine Accident: मिजोरम खदान हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि ‘‘मैं मिजोरम में पत्थर की खदान ढहने की त्रासदीपूर्ण घटना में अपने प्रियजन को खोने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. हर मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ (प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष) से दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी.घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे.’

मिजोरम खदान हादसा : PM मोदी ने व्यक्त की शोक संवेदना मृतकों के परिजनों को 2 लाख मुआवजे की घोषणा
हाइलाइट्समिजोरम खदान हादसे पर PM मोदी ने व्यक्त की शोक संवेदनामृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार मुआवजे की घोषणा की आइजोल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम में पत्थर की खदान धंसने के कारण हुए हादसे में मारे गए लोगों के परिजन को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की. आज यानी बुधवार को घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हादसे में मृतक लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये, वहीं घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना में मृत लोगों के प्रति शोक संवदेना व्यक्त की. गौरतलब है कि दक्षिण मिजोरम के हनहथियाल जिले में सोमवार को दोपहर करीब 3 बजे पत्थर की एक खदान ढह गई थी. जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी. बाद में मलबे से 2 और लोगों के शव निकले जिसके बाद इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. PM ने ट्वीट कर व्यक्त की शोक संवेदना मिजोरम खदान हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं मिजोरम में पत्थर की खदान ढहने की त्रासदीपूर्ण घटना में अपने प्रियजन को खोने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. हर मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ (प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष) से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे.’’ आपको बता दें कि सोमवार को दोपहर 3 बजे हुए इस हादसे में लगभग 15 लोग खदान के नीचे दब गए थे. घटना के बाद प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य चालू किए. इस दर्दनाक घटना में 10 लोगों की मौत हो गई. बताया गया कि मृतकों में पश्चिम बंगाल के पांच, झारखंड और असम के दो-दो तथा मिजोरम के लुंगलेई जिले का एक श्रमिक शामिल है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Mizoram, Narendra modiFIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 15:23 IST