SIR पर चर्चा को तैयार सरकार बोली लेकिन तय टाइमलाइन नहीं चलेगी
संसद के शीतकालीन सत्र में SIR पर तुरंत बहस की विपक्ष की मांग पर सरकार ने कहा कि चर्चा से परहेज नहीं है, लेकिन “टाइमलाइन तय” करके संसद नहीं चल सकती. राज्यसभा और लोकसभा दोनों में हंगामा हुआ और विपक्ष ने वॉकआउट किया. सरकार ने संकेत दिया कि विपक्ष से बातचीत जल्द होगी और उसके बाद ही SIR पर विस्तार से चर्चा तय की जाएगी.