पति टॉर्चर करे या पत्नी का पारा हाई एक साल में तलाक नहीं 4 कानून बचाएंगे जान
Husband wife dispute: पत्नी का पारा अगर बात-बात पर हाई हो जाता है, लगातार झगड़ा, मानसिक टॉर्चर, धमकी या झूठे आरोप जीवन मुश्किल बना रहे हों, तो भी शादी के एक साल के भीतर तलाक नहीं मिल सकता. ठीक इसी तर्ज पर पति बात-बात पर मारपीट करे तो भी तलाक नहीं मिल सकता. ऐेस में दोनों पक्ष कैसे इस टॉर्चर से बच सकते हैं. चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.