गोपालगंज उपचुनाव: लगातार दावा करता रहा राजद मगर नहीं माने नीतीश कुमार!
गोपालगंज उपचुनाव: लगातार दावा करता रहा राजद मगर नहीं माने नीतीश कुमार!
Bihar assembly by-election: क्या महागठबंधन में सब ठीक है? दरअसल, यह सवाल गोपालगंज और मोकामा विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव में जदयू की ओर से बनाई जा रही दूरी को लेकर उठ रहा है. दो दिन पहले नीतीश कुमार ने अपनी पेट में चोट का हवाला देते हुए चुनाव प्रचार के लिए जाने पर असमर्थता जताई तो सियासी सरगर्मी और भी बढ़ गई. मगर जब राजद के प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता ने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए गोपालगंज के उचकागांव में तेजस्वी यादव के साथ रैली करेंगे तो अचानक सबकुछ ठीक लगने लगा. लेकिन, एक बार फिर नीतीश कुमार ने चुनाव प्रचार को लेकर अपनी असमर्थता जताकर फिर सियासी कयासबाजियों को हवा दे दी है.
हाइलाइट्सराजद प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता ने सीएम नीतीश के दौरे की दी थी जानकारी. CM नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की संयुक्त चुनावी रैली का किया था दावा.नीतीश कुमार ने स्वयं ही किसी भी चुनावी रैली में जाने में असमर्थता जताई.
गोपालगंज. क्या विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन उम्मीदवार के लिए सीएम नीतीश कुमार आज डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ चुनावी रैली करेंगे? राजद की ओर से लगातार दावा किया जा रहा था कि महागठबंधन के दोनों बड़े नेता मंगलवार को एक मंच पर दिखेंगे. इसकी जानकारी स्वयं महागठबंधन के राजद प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता ने दी थी, लेकिन, गोपालगंज के उचकागांव में नीतीश कुमार की जनसभा को लेकर अब राजद का दावा महज दावा ही रह गया है और नीतीश कुमार ने स्वयं ही चुनाव प्रचार से इनकार कर दिया है. हालांकि सीएम नीतीश ने राजद कैंडिडेट के पक्ष में वोट करने के लिए अपील जरूर की है.
बता दें कि राजद प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता ने यह दावा किया था कि मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश की उचकागांव के श्यामपुर स्कूल में चुनावी रैली प्रस्तावित है. रैली में तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के अन्य नेता भी साथ रहेंगे. इस बीच जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सोमवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया. ऐसे में माना जा रहा था कि उपचुनाव में महागठबंधन की ओर से पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए गोपालगंज पहुंचेंगे. लेकिन, अब स्वयं नीतीश कुमार ने अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इससे इनकार कर दिया है.
बता दें कि राजद प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा था कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का एक मंच पर आना विरोधी पार्टी भाजपा के लिए करारा जवाब भी होगा. उन्होंने कहा था कि महागठबंधन अटूट है और सभी दलों के नेता उनके लिए प्रचार- प्रसार कर वोट मांग रहे हैं. भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के लोगों के पास अफवाह फैलाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. लेकिन, अब जब यह साफ हो गया है कि नीतीश कुमार चुनाव प्रचार करने गोपालगंज नहीं पहुंच रहे हैं तो इसे महागठबंधन के लिए झटका माना जा रहा है.
हालांकि, मोहन प्रसाद गुप्ता ने यह दावा किया है कि उनकी जीत पक्की है और भाजपा लगातार अफवाह फैला रही है. उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की जनसभा और रोड शो के कार्यक्रम को लेकर भी अफवाह फैलायी गयी थी कि उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया है. लेकिन जिस तरह से जनता का आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है उससे भाजपा के नेता बौखला गए हैं और अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं.
बता दें कि गोपालगंज में तीन नवंबर को विधानसभा उपचुनाव का मतदान होना है और छह नवंबर को मतगणना की तिथि निर्धारित है. चुनाव आयोग के मुताबिक 1 नवंबर की शाम यानी मंगलवार की शाम 5:00 बजे प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार थम जाएगा. अंतिम दिन नीतीश कुमार के गोपालगंज नहीं आने की खबर से सियासी सरगर्मी बढ़ गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly by election, Bihar News, Bihar News in hindi, Bihar politics, BJP, CM Nitish Kumar, Gopalganj news, Jdu, Mahagathbandhan, RJD, RJD leader Tejaswi YadavFIRST PUBLISHED : November 01, 2022, 09:11 IST