Monkeypox Latest Update: चीन में मंकीपॉक्स का पहला मामला मिलने से हड़कंप सोशल मीडिया में हैशटैग करने लगा ट्रेंड
Monkeypox Latest Update: चीन में मंकीपॉक्स का पहला मामला मिलने से हड़कंप सोशल मीडिया में हैशटैग करने लगा ट्रेंड
Monkeypox In China: मंकीपॉक्स संक्रमण पूरी दुनिया में फैलता जा रहा है. अब चीन में भी मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया है. संक्रमित शख्स विदेश से चीन पहुंचा था. संक्रामक बीमारी के लक्षण पाए जाने के बाद शख्स को तत्काल क्वारंटीन कर दिया गया. चीन में मंकीपॉक्स संकमित के साथ कोरोना संक्रमितों की तरह ही व्यवहार किए जाने की रिपोर्ट सामने आ रही है.
हाइलाइट्सचीन की चोंगकिंग सिटी में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया है संक्रमित शख्स को क्वारंटीन कर उनका इलाज शुरू कर दिया गया हैविदेश की यात्रा कर चीन पहुंचा था संक्रमित, इलाज शुरू
चोंगकिंग (चीन). मंकीपॉक्स वायरस के चलते फैला संक्रमण दुनिया के अन्य देशों में भी फैल रहा है. ताजा मामला चीन से जुड़ा है. चीन में भी मंकीपॉक्स संक्रमण का पहला मामला सामने आया है. संक्रमित शख्स विदेश की यात्रा से चोंगकिंग पहुंचा था. उसके शरीर पर चकत्ते पाए जाने के साथ ही अन्य तरह के लक्षण भी पाए गए थे. इसके तुरंत बाद संक्रमित को क्वारंटीन करते हुए उसका इलाज शुरू कर दिया है. इससे पहले चीन के अधिकारी वाले हांगकांग में मंकीपॉक्स संक्रमण का मामला पाया गया था. चीन में मंकीपॉक्स संक्रमित शख्स के साथ कोविड-19 संक्रमितों की तरह व्यवाहार किया जा रहा है. रिपोर्ट की मानें तो मंकीपॉक्स वायरस अभी तक 108 देशों में अपने पैर पसार चुका है. WHO इसे देखते हेल्थ इमरजेंसी का ऐलान कर चुका है.
न्यूज एजेंसी ANI ने वॉल स्ट्रीट जॉर्नल के हवाले से बताया है कि चीन में मंकीपॉक्स संक्रमण का पहला मामला चोंगकिंग सिटी में पाया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, चोंगकिंग के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि विदेश से यहां पहुंचे शख्स के शरीर पर चकत्ते पाए जाने के साथ ही अन्य लक्षण भी पाए गए थे. इसके बाद कोरोना संक्रमितों की तर्ज पर उसे तत्काल क्वारंटीन कर दिया गया. प्रारंभिक रिपोर्ट मिलने के बाद चीन के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने मामले की समीक्षा की थी, उसके बाद शख्स में मंकीपॉक्स संक्रमण की अंतिम पुष्टि की गई. अधिकारियों ने बताया कि संक्रमित का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसका कंडीशन स्थिर है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि चोंगकिंग में प्रवेश करते ही संक्रमित को तत्काल क्वारंटीन कर दिया गया था. इस दौरान वह किसी से भी नहीं मिला था.
Monkeypox In India: भारत में 3 सब-क्लस्टर्स, केरल के बाद डेंजर जोन में दिल्ली- ICMR स्टडी
हैशटैग करने लगा ट्रेंड
चीन के पश्चिमी शहर चोंगकिंग सिटी में मंकीपॉक्स का पहला मामला मिलते ही लोगों की दिलचस्पी इस संक्रामक बीमारी के प्रति बढ़ गई. चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर हैशटैग ट्रेंड करने लगा. बताया जा रहा है कि 1 घंटे के अंदर इसे 12 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले. इससे पहले चीन के अधिकार वाले हांगकांग में पिछले सप्ताह मंकीपॉक्स संक्रमण का पहला मामला सामने आया था. स्वास्थ्य विभाग ने बताया था कि 30 वर्षीय संक्रमित शख्स फिलीपींस से हांगकांग पहुंचा था. फिलीपींस से पहले उसने अमेरिका और कनाडा की यात्रा की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: China news, MonkeypoxFIRST PUBLISHED : September 18, 2022, 08:53 IST