खरनाल धर्मसभा में मचा बेजा बवाल राजनीति का अखाड़ा बनी सभा सन्न रह गए लोग

Nagaur News : नागौर जिले में लोक देवता तेजाजी महाराज के खरनाल में आयोजित धर्म सभा में शुक्रवार को इस कदर बवाल मचा कि लोग सन्न रह गए. धर्मसभा पूरी तरह से राजनीतिक अखाड़े में तब्दील हो गई. उसके बाद मंच से ऐलान कर दिया गया कि अब कभी धर्मसभा नहीं होगी.

खरनाल धर्मसभा में मचा बेजा बवाल राजनीति का अखाड़ा बनी सभा सन्न रह गए लोग
नागौर. लाखों-करोड़ों लोगों के आराध्य लोक देवता तेजाजी महाराज के खरनाल मेले में शुक्रवार को ऐसा हुड़दंग हुआ जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. हुड़दंग में माइक नीचे पटक दिए गए. बीजेपी नेताओं के मंच पर आते ही हूटिंग शुरू कर दी गई. बाद में जो बवाल मचा उसका नतीजा यह हुआ कि मंच से ही यह ऐलान हो गया कि अब कभी धर्मसभा नहीं होगी. धर्मसभा में माहौल इतना बहुत खराब हुआ उसके बावजूद गनीमत रही कि भगदड़ नहीं मची. इस घटना लोग स्तब्ध रह गए. लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा कि धर्म सभा को इस तरीके से राजनीति का अखाड़ा बना दिया जाएगा. मेले के दौरान हर साल की तरह इस बार भी धर्मसभा हुई. इस धर्मसभा में जैसे ही भाजपा के नेता एवं खींवसर से प्रत्याशी रहे रेवंतराम डांगा और अर्जुनराम मेहरिया मंच पर चढ़े तो उनके विरोध में नारेबाजी होने लगी. धर्मसभा के दौरान युवाओं ने किसी की नहीं सुनी. मेला कमेटी और पुलिस ने हो हल्ला कर रहे लोगों समझाइश की कोशिश की लेकिन मामला शांत नहीं हुआ. माइक से भी अपील की गई लेकिन नौजवानों पर इसका कोई असर नहीं हुआ. युवक रालोपा के झंडे लहराते रहे तो बहुत सारे लोग नारे लगाते रहे कुछ नौजवान वहां रालोपा के झंडे लहराते रहे तो बहुत सारे लोग नारे लगाते रहे. इस दौरान हनुमान बेनीवाल के सामने विधानसभा चुनाव लड़ चुके बीजेपी नेता रेवंतराम डांगा को पुलिस ने सुरक्षा घेरे में लेकर वहां से निकाला. इस बीच पुलिस ने समझाइश की तो हुड़दंगियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी. आखिर में जब सबकुछ बिखर गया तो सब चले गए. मंच से किया गया ये बड़ा ऐलान इस धर्मसभा में हर साल जनप्रतिनिधि और नेतागण मंच पर बैठते हैं. शुक्रवार को भी धर्मसभा शुरू हुई तो कुछ नेता मंच पर पहुंचे और हंगामा शुरू हो गया. इस बीच नागौर के पार्षद गोविंद कड़वा ने कहा कि रालोपा सुप्रीमो सांसद हनुमान बेनीवाल आ रहे हैं तो हूटिंग और बढ़ गई. उसके बाद बात बिगड़ी और मंच से यह तक कह दिया कि आज के बाद धर्मसभा नहीं होगी. बेनीवाल पहुंचे और दिया भाषण फिर दूसरे गुट ने किया हंगामा इस सारे घटनाक्रम के बाद सांसद हनुमान बेनीवाल पहुंचे तब तक हंगामा होता रहा. बेनीवाल ने पहले लोगों से शांत रहने की अपील की. बेनीवाल ने भाषण दिया और कहा कि आज आपके जोश से दिल्ली तक हलचल मच गई. हो सकता है कि किसी के पेट में दर्द हो. लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. तेजाजी महाराज का आशीर्वाद राजस्थान की राजनीति को नए मोड़ पर लेकर जाएगा. इसके बाद फिर हंगामा हो गया. सुबह उपराष्ट्रपति आए थे इस मेले में शुक्रवार को दोपहर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आये थे. उन्होंने सपत्नीक पूजा अर्चना की. धनखड़ के वापस रवाना होने तक सब कुछ शांत रहा. उपराष्ट्रपति हैलिकॉप्टर से सुरसुरा निकल गये. उसके बाद बीजेपी के नेता धर्म सभा में शामिल होने आए. बीजेपी नेताओं के वहां पहुंचते ही युवकों ने उनके विरोध में हो हल्ला शुरू कर दिया. उससे पहले सुबह बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा के नेतृत्व में नागौर से खरनाल तक पैदल यात्रा की गई. नागौर बीजेपी के तमाम छोटे बड़े पदाधिकारी और सैंकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. Tags: Big news, Nagaur News, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 10:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed