गुरुजी का गजब चमत्कार! 200 में से दिए 212 अंक वायरल हुई मार्कशीट

Viral News: रिजल्ट के मौसम में मार्क्स और टॉपर लिस्ट के साथ ही कुछ फनी स्टोरीज भी सामने आ रही हैं. गुजरात के एक स्कूल में प्राइमरी टीचर ने अपनी स्टूडेंट को दो विषयों में कुल अंकों से भी ज्यादा मार्क्स दे दिए. अब यह मार्कशीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. आप भी जानिए क्या है पूरा माजरा.

गुरुजी का गजब चमत्कार! 200 में से दिए 212 अंक वायरल हुई मार्कशीट
नई दिल्ली (Gujarat Viral News). गुजरात से एक अजब-गजब खबर सामने आ रही है. गुजरात के दाहोद जिले में एक प्राथमिक स्कूल की मार्कशीट ने एजुकेशन सिस्टम पर सवाल खड़ा कर दिया है. चौथी क्लास की एक छात्रा की मार्कशीट में ऐसी गड़बड़ी हुई है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. छात्रा को 2 विषयों में कुल अंकों से भी ज्यादा अंक मिले हैं. मार्कशीट मिलने पर विवाद हुआ तो मामले की जांच के आदेश दिए गए. यह मामला गुजरात के दाहोद जिले की झालोद तहसील के खरसाना गांव का है. यहां के एक प्राथमिक विद्यालय की चौथी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा वंशीबेन मनीषभाई को 2 विषयों में अधिकतम से ज्यादा नंबर दे दिए गए. बच्ची जब रिपोर्ट कार्ड लेकर घर पहुंची, तब मामला पकड़ में आया. छात्रा के परिजनों ने स्कूल से संपर्क किया और शिक्षक की गलती की तरफ ध्यान आकर्षित किया. इसके बाद बचच्ची का रिजल्ट सुधार कर फिर से बनाया गया. गणित और गुजराती में हुआ खेल वायरल मार्कशीट देखकर हर कोई चौंक रहा है. साथ ही एजुकेशन सिस्टम पर सवाल भी खड़ा कर रहा है. वंशीबेन मनीषभाई नामक इस छात्रा को 200-200 अंकों की दो विषयों वाली परीक्षा में से एक में 211 और दूसरे में 212 मार्क्स हासिल हुए हैं. इस हिसाब से वंशीबेन को कुल 1000 अंकों में से 956 अंक मिले थे. लेकिन परिजनों की शिकायत के बाद मार्कशीट में अंक सुधार कर उसे दोबारा बनाया गया. लेकिन तब तक गलत मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी थी. गुजरात मॉडल मे बच्चे अब 200 मे से 211, 212 मार्क्स भी ले पाते है pic.twitter.com/t4pxlZ73OM — B.Singh (@Singh76723975) May 6, 2024 नए रिजल्ट में भी शानदार हैं नंबर वंशीबेन मनीषभाई पढ़ाई में काफी होशियार है. नई मार्कशीट देखकर भी इस बात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. छात्रा की संशोधित मार्कशीट में उसे गुजराती में 200 में से 191 अंक और गणित में 200 में से 190 अंक हासिल हुए. तब 1000 में से कुल अंक 934 हुए. बताया जा रहा है कि वंशीबेन अपना रिजल्ट देखकर बहुत खुश हो गई थी. लेकिन फिर गड़बड़ी का अंदेशा होने पर अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी. जिला शिक्षा अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. शिक्षक ने कॉपी-पेस्ट कर बनाया था रिजल्ट हैरानी भरा मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. स्कूल की इस गलती पर शिक्षा विभाग ने ऑफिशियल बयान दिया. इसमें उन्होंने बताया, सोशल मीडिया पर रिजल्ट के वायरल होने के बाद मामला प्रिसिंपल के संज्ञान में लाया गया था. शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह रिजल्ट असिस्टेंट शिक्षक ने बनाया था. उन्होंने पहली बार कोई रिजल्ट बनाया था. शिक्षक ने इसमें कॉपी-पेस्ट करने में गलती होने की बात स्वीकारी है. जांच खत्म होने के बाद उच्च स्तर पर रिपोर्ट सौंपी जाएगी. ये भी पढ़ें: सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड कब आएंगे? सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी, ऐसे करें डाउनलोड यूपी बोर्ड परीक्षा में फेल हो गए थे? तुरंत कर लें यह काम, इसी साल होंगे पास Tags: Funny story, Gujarat news, Results, Viral newsFIRST PUBLISHED : May 7, 2024, 14:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed