किसान आंदोलन-गोरखपुर से जम्मू अंबाला की ओर जाने वाली ट्रेनें प्रभावित
किसान आंदोलन-गोरखपुर से जम्मू अंबाला की ओर जाने वाली ट्रेनें प्रभावित
किसान आंदोलन के अंबाला मंडल के शम्भू स्टेशन पर कारण तमाम ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. इनमें से कई के मार्ग परिवर्तन, कई शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन रहेंगी.
नई दिल्ली. किसान आंदोलन के अंबाला मंडल के शम्भू स्टेशन पर कारण तमाम ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. इनमें से कई के मार्ग परिवर्तन, कई शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन रहेंगी. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रभावित टेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है. यात्री ट्रेनों का शेड्यूल देखकर यात्रा प्लान करें.
प्रभावित ट्रेनें
. गाजीपुर सिटी से 10 मई को चलने वाली 14611 गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा जं.-सरहिन्द-सानेह वाल के रास्ते चलाई जायेगी.
. काठगोदाम से 07 मई को चलने वाली 12207 काठगोदाम-जम्मूतवी एक्सप्रेस अम्बाला कैंट-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा जं.-सरहिन्द-सानेह वाल के रास्ते चलाई जायेगी.
. भागलपुर से 09 मई को चलने वाली 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा जं.-सरहिन्द-सानेह वाल के रास्ते चलाई जायेगी.
माता वैष्णो देवी के दर्शन के बाद ट्रेन से सीधे जा सकेंगे श्रीनगर, यहां से मिलेगी ट्रेन, जानें रूट
. गुवाहाटी से 08 मई को चलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा जं.-सरहिन्द-सानेह वाल के रास्ते चलाई जायेगी.
. कटिहार 08 एवं 09 मई को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जाखल-धूरी जं.-लुधियाना के रास्ते चलाई जायेगी.
. जयनगर से 10 मई को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग जाखल-धूरी जं.-लुधियाना के रास्ते चलाई जायेगी.
. पूर्णिया कोर्ट से 08 एवं 09 मई को चलने वाली 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा जं.-सरहिन्द-सानेह वाल के रास्ते चलाई जायेगी.
. जयनगर से 10 मई को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा जं.-सरहिन्द-सानेह वाल के रास्ते चलाई जायेगी.
Tags: Gorakhapur, Indian railway, Indian Railway newsFIRST PUBLISHED : May 7, 2024, 13:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed