नीट स्कैम पर पीएम मोदी- युवाओं के भविष्य के साथ नहीं होगा खिलवाड़
नीट स्कैम पर पीएम मोदी- युवाओं के भविष्य के साथ नहीं होगा खिलवाड़
NEET 2024 UG Scam: नीट यूजी पेपर लीक मामला लोकसभा तक पहुंच गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने अभिभाषण में भी नीट यूजी पेपर लीक स्कैम का जिक्र किया था. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोकसभा में इस मुद्दे पर बात की है. उनका कहना है कि सरकार किसी भी दोषी को बख्शेगी नहीं.
नई दिल्ली (NEET 2024 UG Scam). लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा चल रही है. हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नीट यूजी पेपर लीक स्कैम पर चिंता जताई थी. उसके बाद राहुल गांधी ने भी नीट यूजी 2024 के मुद्दे पर प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा. अब पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में इस बाबत अपनी राय रखी है और सभी परीक्षार्थियों को उचित जांच का आश्वासन दिया है. बता दें कि नीट यूजी पेपर लीक स्कैम लगातार सुर्खियों में है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने नीट यूजी पेपर लीक मामले को अपने संज्ञान में लिया है (NEET UG Paper Leak Scam). उन्होंने कहा कि देशभर में गिरफ्तारियां चल रही हैं और नीट यूजी पेपर लीक मामले से जुड़े किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने अपनी स्पीच में देश के हर विद्यार्थी, हर नौजवान को आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए बहुत गंभीर है. इसको लेकर युद्ध स्तर पर जिम्मेदारी निभाई जाएगी.
PM Modi on NEET 2024: युवाओं के भविष्य के साथ नहीं होगा खिलवाड़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट किया है कि सरकार ऐसे मामलों में कोई लापरवाही नहीं बरतेगी. वह युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगी. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार पहले ही नीट यूजी पेपर लीक जैसे मामलों की रोकथाम के लिए कड़ा कानून बना चुकी है. नीटे के मामले में पूरे देश में लगातार गिरफ्तारियां की जा रही हैं. परीक्षा करवाने वाले पूरे सिस्टम को पुख्ता करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. इससे भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सकेगा.
यह भी पढ़ें- नीट काउंसलिंग कैसे होगी? मेडिकल कॉलेज कैसे चुनें? जानिए हर सवाल का जवाब
NEET UG Paper Leak Scam: 8 जुलाई को होगी सुनवाई
नीट यूजी परीक्षा 5 मई को हुई थी. नीट यूजी के कई परीक्षा केंद्रों से पेपर लीक होने की खबरें सामने आई थीं. इतिहास में पहली बार 67 स्टूडेंट्स ने नीट यूजी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की थी. कई परीक्षार्थियों ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. फिलहाल सीबीआई नीट यूजी पेपर लीक स्कैम की जांच कर रही है. इस मामले में कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच 8 जुलाई को इसकी सुनवाई करेगी.
Tags: Modi Govt, NEET, Paper Leak, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 18:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed