भोले-भाले युवकों को बनाता कट्टरपंथी कौन है विनोद शंकर जो NIA के घेरे में आया
भोले-भाले युवकों को बनाता कट्टरपंथी कौन है विनोद शंकर जो NIA के घेरे में आया
Bihar News: बिहार में माओवाद के खिलाफ लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. इस क्रम में एनआईए ने कैमूर जिले के बिनोद शंकर सिंह पर आरोप पत्र दायर किया है. उसपर सहयोगियों के साथ मिलकर युवाओं को कट्टरपंथ की ओर ले जाने के आरोप भी लगाए गए हैं.
पटना. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मगध अंचल सीपीआई माओवादी पुनरुद्धार प्रयास मामले में एक और आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है. बिहार के कैमूर जिले के निवासी बिनोद शंकर उर्फ बिनोद शंकर सिंह छठे आरोपी हैं जिनके विरुद्ध एनआईए (NIA) ने आरोप पत्र दायर किया है. पटना स्थित NIA की विशेष अदालत के समक्ष IPC और UA(P)ACT की विभिन्न धाराओं के तहत यह पूरक आरोप पत्र दायर किया गया है. बता दें कि आरोपी पर औरंगाबाद जिले के विभिन्न हिस्सों के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में पिछले कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
NIA ने पहले बिहार के मगध क्षेत्र में नक्सलवाद को पुनर्जीवित करने के लिए प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन CPI माओवादी के प्रयासों के संबंध में 26 सितंबर 2023 को दर्ज मामले में पांच अन्य आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था. NIA की जांच के अनुसार, विनोद CPI (माओवादी) का सक्रिय सदस्य था और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन की राष्ट्र-विरोधी विचारधारा के प्रचार-प्रसार में शामिल था.
बता दें कि अन्य चार्जशीटेड (आरोपपत्रित) अभियुक्तों के सहयोग से वह भोले-भाले युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के लिए काम कर रहा था. वह CPI (माओवादी) के कैडरों के बीच संदेशवाहक के रूप में भी काम कर रहा था मामले में आगे की जांच जारी है. बता दें कि एनआईए ने कानून के खिलाफ क्रियाकलाप में लिप्त रहने के मामले में जेल में बंद इस माओवादी के खिलाफ पटना स्थित विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया है.
विशेष न्यायाधीश अभिजीत सिन्हा की अदालत में एनआईए ने यह आरोप पत्र जेल में बंद अभियुक्त कैमूर जिले के अघौरा थाना क्षेत्र के बर्दिया गांव निवासी बिनोद शंकर उर्फ बिनोद शंकर सिंह के खिलाफ शस्त्र अधिनियम और विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निरोधक अधिनियम की अलग-अलग धाराओं में दायर किया है.
Tags: Bihar crime news, Bihar latest newsFIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 12:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed