मेडिकल कॉलेजों में MBBS की बढ़ी फीस अब चुकाने होंगे इतने पैसे पढ़ें डिटेल

Medical College MBBS Course Fee Hike: मेडिकल कॉलेजों से एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले उम्मीदवारों को झटका लगा है. पंजाब सरकार ने सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज (Medical College Fees) की फीस बढ़ा दी है.

मेडिकल कॉलेजों में MBBS की बढ़ी फीस अब चुकाने होंगे इतने पैसे पढ़ें डिटेल
MBBS Course Fee Hike in Punjab: पंजाब में मेडिकल की पढ़ाई और भी महंगी हो गई है. सरकार ने सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज (Medical College) की फीस में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. इसके लिए मेडिकल एजुकेशन एवं रिसर्च डिपार्टमेंट, पंजाब ने राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स की फीस में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुए एमबीबीएस दाखिले को रेगुलेट करने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है. जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (BFUHS) 1,550 सीटों के लिए दाखिला करेगा. इन सीटों में चार सरकारी मेडिकल कॉलेजों की 750 सीटें और राज्य के चार प्राइवेट और दो अल्पसंख्यक दर्जे के मेडिकल संस्थानों की कुल 800 सीटें शामिल हैं. एमबीबीएस कोर्स के लिए प्राइवेट और सरकारी कॉलेजों की बढ़ी फीस मेडिकल एजुकेशन एवं रिसर्च डिपार्टमेंट, पंजाब द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार अमृतसर, पटियाला, फरीदकोट और मोहाली के चार सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स की पूरी फीस 9.05 लाख रुपये से बढ़ाकर 9.50 लाख रुपये कर दी गई है. सभी प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में मैनेजमेंट कोटे की सीटों के लिए एमबीबीएस की पूरी कोर्स फीस 55.25 लाख रुपये से बढ़ाकर 58.02 लाख रुपये कर दी गई है. प्राइवेट कॉलेजों में सरकारी कोटे की सीट के लिए फीस 21.48 लाख रुपये से बढ़ाकर 22.54 लाख रुपये कर दी गई है. इन कोटे के तहत भरी जाती हैं सीटें हर प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में 50 प्रतिशत सीटें सरकारी कोटे के तहत आरक्षित हैं. शेष 50 प्रतिशत सीटों में 35 प्रतिशत मैनेजमेंट कोटा और 15 प्रतिशत एनआरआई कोटा शामिल है. वहीं एनआरआई कोटे की सीटों के लिए फीस स्ट्रक्चर में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस सीट का फीस पहले की तरह 9234615 लाख रुपये है. सीएमसी, लुधियाना ने एमबीबीएस कोर्स के लिए अपनी फीस स्ट्रक्चर में कोई बदलाव नहीं किया है. ये भी पढ़ें… सरकारी टीचर की चाहिए नौकरी, तो यहां तुरंत करें आवेदन, बंपर पदों पर हो रही है भर्तियां Tags: Government Medical College, MBBS student, NEET, State Medical CollegeFIRST PUBLISHED : August 11, 2024, 09:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed