Jharkhand Result: झारखंड में असली खेल तो यहां हो गया! क्या है सियासी संदेश
Jharkhand Result: झारखंड में असली खेल तो यहां हो गया! क्या है सियासी संदेश
Jharkhand Chunav Result: झारखंड में विधानसभा चुनाव का परिणाम शनिवार 23 नवंबर को आना है. चुनावी शह-मत के खेल में इस बार महिला मतदाताओं को सबकी निगाहें टिकी हैं. पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के अधिक मतदान प्रतिशत ने सत्ता पक्ष और विपक्ष की धड़कनें बढ़ा दी हैं.
हाइलाइट्स झारखंड में महिला मतदाताओं ने पुरुषों को पछाड़ दिया. 5 प्रतिशत अधिक मतदान का क्या है राजनीतिक संदेश? महिलाओं के मतदान ने राजनीतिक दलों की बेचैनी बढ़ाई.
रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव में महिलाओं की भागीदारी ने INDIA और NDA गठबंधन की सांसें अटका दीं हैं. साल 2014 से लेकर 2024 तक लगातार तीन चुनाव में महिलाओं का मत प्रतिशत पुरुषों के मुकाबले बेहतर रहा. 2024 के विधानसभा चुनाव में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों के मुकाबले करीब 5 प्रतिशत ज्यादा है. यही वजह है कि चुनावी परिणाम को लेकर अटकलबाजी पूरे परवान पर है. महिलाओं के बढ़ते वोट प्रतिशत पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के अपने-अपने दावे हैं. सत्ता पक्ष को इसके पीछे मइयां सम्मान योजना का असर दिखता है, तो विपक्ष इसे महिलाओं पर हुए अत्याचार और दुष्कर्म की घटना का विरोध बता रहा है.
झारखंड में 2024 के विधानसभा चुनाव में पुरुष और महिलाओं का मतदान प्रतिशत
झारखंड में कुल पुरुष मतदाता 1,31,63,429 हैं इनमें 85, 64, 524 वोटरों ने अपने मत डाले जो कि 65.06 रहा. वहीं, कुल 1,29,37,507 महिला मतदाताओं में 91,16,321 मततादाओं ने वोट डाले जो 70.04 प्रतिशत है. मतलब 2024 के विधानसभा चुनाव में महिलाओं का वोट प्रतिशत पुरुषों के मुकाबले करीब 5 प्रतिशत ज्यादा रहा. इसके साथ दिलचस्प यह कि राज्य की 81 में से 68 सीट पर महिलाओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया और पुरुषों के मुकाबले राज्य में 5 लाख 51 हजार 797 महिला मतदाताओं ने अधिक वोट डाले.
बता दें कि वर्ष 2014 में पुरुषों ने 65.90 और महिलाओं ने 67 प्रतिशत मतदान किया था. 2014 में महिलाओं का वोट प्रतिशत पुरुषों से 1.10 ज्यादा रहा था. वहीं, साल 2019 में पुरुषों ने 63.58 प्रतिशत और महिलाओं ने 66.92 प्रतिशत मतदान किया था. वर्ष 2019 में महिलाओं ने पुरुषों से 2.66 प्रतिशत अधिक मतदान किया था. झारखंड की राजनीति को नजदीक से समझने वाले जानकार भी महिलाओं के बढ़ते प्रतिशत को लेकर राजनीतिक दलों के अंदर बेचैनी को सही मानते हैं.
वरिष्ठ पत्रकार चंदन मिश्रा के अनुसार, महिलाएं अपने मताधिकार को लेकर पुरुषों की तुलना में ज्यादा गंभीर हमेशा से रही हैं. पिछले दो विधानसभा चुनाव में भी महिलाओं का वोट प्रतिशत इस ओर इशारा करता है. वहीं, राज्य सरकार की महिलाओं को लेकर शुरू की गई योजना ने भी महिला वोटरों को ज्यादा उत्साहित किया है. वर्तमान राज्य सरकार और गठबंधन के लिए महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत सुकून देने वाला है. लोकसभा चुनाव में भी PM नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार बनाने में आधी आबादी ने बड़ी भूमिका अदा की थी.
साल 2014 में महज 1 प्रतिशत के साथ बढ़त बनाने वाली महिला वोटर, अब 2024 आते -आते करीब 5 प्रतिशत की बढ़त बना चुकीं हैं. वैसे राज्य की 81 में से 13 सीट पर पुरुष मतदाताओं ने अभी भी अपनी बढ़त को बनाए रखी है. अब देखना होगा कि इस चुनाव में महिला मतदाता किसका राजनीतिक भाग्य चमकातीं हैं और किसका भाग्य बिगाड़ेंगी.
Tags: CM Hemant Soren, INDIA Alliance, Jharkhand PoliticsFIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 15:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed