JEE में हासिल की रैंक 1 Google में किया नौकरी अब कर रहे हैं ये काम

IIT JEE Success Story: इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वालों की पहली पसंद IIT होती है. यहां से पढ़ाई करने वालों को करियर ग्रोथ में एक अच्छा प्लेटफॉर्म मिलता है. इसके जरिए लोग अपनी बुलंदियों को एक नया आयाम देते हैं.

JEE में हासिल की रैंक 1 Google में किया नौकरी अब कर रहे हैं ये काम
JEE Success Story: कक्षा 10वीं पास करने के बाद कई लोग इंजीनियरिंग या मेडिकल की पढ़ाई करते हैं. उम्मीदवार जो भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं, उन उम्मीदवारों की ख्वाहिश आईआईटी से पढ़ाई करने का होता है. इसके लिए IIT का एंट्री गेट कहे जाने वाले जेईई मेन और एडवांस्ड की परीक्षा को पास करना होता है. यह देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. इसके बावजूद कई ऐसे लोग इस परीक्षा को पास करने के साथ ही टॉपर भी रहे हैं. इसके बाद अपने जीवन में भी सक्सेसफुल हैं. आज हम जिनके बारे में बताने जा रहे हैं, उनका नाम सुशांत सचदेवा (IIT JEE Sushant Sachdeva) है. जेईई में हासिल की रैंक 1 सुशांत सचदेवा (Sushant Sachdeva) ने वर्ष 2004 में जेईई की परीक्षा में रैंक 1 हासिल की. वह मुंबई के राजहंस विद्यालय से कक्षा 10वीं की पढ़ाई पूरी की हैं और उन्होंने इस परीक्षा में 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. इसके बाद वह कक्षा 12वीं की परीक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल से करने के लिए पुणे चले गए. वर्ष 2002 में साइंस में ऑस्ट्रेलियाई एकेडमी से गोल्ड मेडल, केंद्र सरकार की किशोर वैज्ञानिक योजना के तहत फेलोशिप और नेशनल साइंस में चौथा स्थान प्राप्त किए थे. उन्होंने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. आईआईटी जेईई के अलावा उन्होंने अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (AIEEE) में तीसरा स्थान प्राप्त किए हैं. IIT Bombay से की पढ़ाई IIT JEE की परीक्षा में नंबर 1 रैंक लाने वाले सुशांत सचदेवा (Sushant Sachdeva) ने आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री हासिल की हैं. इसके बाद उन्होंने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी की डिग्री हासिल की. लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार शुरुआत दिनों में सुशांत ने माइक्रोसॉफ्ट में रिसर्च इंटर्न के तौर पर काम किया है. इसके बाद उन्होंने टोयोटा टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट, शिकागो (टीटीआईसी) में बतौर रिसर्च इंटर्न काम कर चुके हैं. बाद में यूसी बरकेले में पोस्टडॉक्टरल फेलो भी रहे हैं. टोरंटो विश्वविद्यालय में हैं असिस्टेंट प्रोफेसर  वर्तमान में सुशांत सचदेवा (Sushant Sachdeva) टोरंटो विश्वविद्यालय में कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट असिस्टेंट प्रोफेसर के पद कार्यरत हैं. इसके अलावा मिसिसॉगा के टोरंटो विश्वविद्यालय में गणितीय और कम्प्यूटेशनल साइंस विभाग में भी हैं. वे वेक्टर इंस्टीट्यूट में एक फैकल्टी एसोसिएट भी हैं. उन्होंने वर्ष 2015-2016 के दौरान Google में एक रिसर्च साइंटिस्ट के रूप में एक वर्ष बिताया है. प्रो. सचदेवा के नाम कई पुरस्कार और फ़ेलोशिप हैं जिनमें स्लोअन रिसर्च फ़ेलोशिप (2023), FOCS बेस्ट पेपर अवार्ड (2022), ओंटारियो अर्ली रिसर्चर अवार्ड (2022), गूगल फैकल्टी रिसर्च अवार्ड (2018), NSERC डिस्कवरी अवार्ड (2018) और IITB प्रेसिडेंट ऑफ़ इंडिया गोल्ड मेडल (2008) शामिल हैं. ये भी पढ़ें… RSMSSB सूचना सहायक का रिजल्ट rsmssb.rajasthan.gov.in आज, ऐसे कर सकेंगे चेक डिप्टी कलेक्टर, DSP, SDO बनने का बेहतरीन अवसर, निकली है बंपर वैकेंसी, बढ़िया होगी सैलरी Tags: Google, Iit, IIT Bombay, Jee main, Success StoryFIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 19:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed