कद- बहुत ऊंचा वजन- सिर्फ बातों में विकास दिव्यकीर्ति क्यों हो रहे हैं ट्रोल
कद- बहुत ऊंचा वजन- सिर्फ बातों में विकास दिव्यकीर्ति क्यों हो रहे हैं ट्रोल
Dr Vikas Divyakirti: देश के हर छोटे-बड़े मुद्दे पर अपनी राय रखने वाले डॉ. विकास दिव्यकीर्ति आज गायब हैं. दिल्ली के राजेंद्र नगर में स्थित राव आईएएस कोचिंग सेंटर में पानी भर जाने से 3 युवाओं की मौत हो गई. हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है लेकिन डॉ. विकास दिव्यकीर्ति शांत हैं. उन्होंने अब तक इस पर कुछ नहीं कहा है.
नई दिल्ली (Dr Vikas Divyakirti). यूपीएससी शिक्षक और दृष्टि आईएएस के संस्थापक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. लाखों यूपीएससी एस्पिरेंट्स उन्हें अपना गुरु मानते हैं और वह आज, इतने बड़े हादसे पर चुप्पी साधे हुए हैं. 27 जुलाई को दिल्ली के राजेंद्र नगर में स्थित राव आईएएस स्टडी सर्कल के बेसमेंट में पानी भर जाने से 3 यूपीएससी एस्पिरेंट्स की मौत हो गई. युवा आक्रोशित हैं. इस हादसे के बाद प्रशासन के भी हाथ-पैर फूल गए. लेकिन डॉ. विकास दिव्यकीर्ति आज चुप हैं.
सोशल मीडिया पर UPSC, UPSC Aspirants, Dr Vikas Divyakirti, Drishti IAS, Rau’s IAS जैसे कई कीवर्ड्स ट्रेंड कर रहे हैं. स्टूडेंट्स सोशल मीडिया साइट्स पर इस हादसे के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. कुछ जगहों से सड़कों पर प्रदर्शन की खबरें भी सामने आ रही हैं. यूपीएससी टीचर और दृष्टि आईएएस के संस्थापक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति भी स्टूडेंट्स के निशाने पर आ गए हैं. दरअसल, वह अपने फेवरेट टीचर से सपोर्ट की उम्मीद कर रहे थे.
गायब हो गए विकास दिव्यकीर्ति
डॉ. विकास दिव्यकीर्ति सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं. वह यूपीएससी एस्पिरेंट्स को हरसंभव गाइड करने की कोशिश करते हैं. लेकिन आज इतने बड़े हादसे पर उनका चुप्पी साध जाना सभी को अखर रहा है. दृष्टि आईएएस के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति ने अभी तक इस मामले पर कोई भी स्टेटमेंट जारी नहीं किया है. ऐसे में कई स्टूडेंट्स काफी नाराज हो रहे हैं. वह सोशल मीडिया साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर तरह-तरह के मीम्स और पोस्ट्स के जरिए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. #UPSC_scam #DelhiCoachingCenterAccident #Drishti #vikasdivyakirti pic.twitter.com/XgfaTvcnpu
— नि:शब्द (@SushilBailann) July 29, 2024
स्टूडेंट्स ने तैयार किया मिसिंग का बोर्ड
किसी के गुमशुदा होने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व अन्य जगहों पर जिस तरह से ऐड दिया जाता है, वैसे ही डॉ. विकास दिव्यकीर्ति की फोटो लगे पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. उसमें उनके नाम व फोटो के साथ कद, वजन, उम्र, आंखों, बालों आदि पर कटाक्ष किया गया है. उसमें आगे लिखा है कि अगर यह व्यक्ति कहीं भी नजर आए तो ओल्ड राजेंद्र नगर में धरने वाली जगह पर बैठे स्टूडेंट्स को इसकी सूचना दी जाए.
यह भी पढे़ं- ‘मैं उनमें से एक हो सकती थी..’ पूर्व IAS ने बयां किया कोचिंग के दिनों का अनुभव
Tags: Coaching class, IAS exam, UPSC, Upsc examFIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 18:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed