IGI: डरावनी कहानी सुना किया कांड अचानक फिर हुआ कुछ ऐसा पैसेंजर के उड़ गए होश
IGI: डरावनी कहानी सुना किया कांड अचानक फिर हुआ कुछ ऐसा पैसेंजर के उड़ गए होश
IGI Airport Police: आईजीआई एयरपोर्ट के बाहर मौजूद जालसाजों ने इस बार जापान से आए एक विदेशी नागरिक को अपने जाल में फंसाया है. इस विदेशी नागरिक को डराकर पहले अपने जाल में फंसाया गया और फिर 3 मिनट के सफर के लिए करीब एक लाख रुपए वसूल लिए गए. क्या है यह पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें आगे...
IGI Airport Police: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बेहद गंभीर मामला सामने आया है. मामले में विदेशी नागरिक को पहले एक डरावरी कहानी सुनाई गई. बुरी तरह से डराने के बाद विदेशी नागरिक को मदद की पेशकश की गई. पूरी तरह से अपने जाल में फंसाने के बाद बदमाशों ने इनसे मोटी रकम ऐंठ ली. पूरी तरह से लूटने के बाद इस विदेशी नागरिक को बीच रास्ते भटकने के लिए छोड़ दिया गया. किसी तरह आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन पहुंचने के बाद इस विदेशी नागरिक ने अपनी आपबीती पुलिस को बताई, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
एयरपोर्ट सिक्योरिटी से जुड़े सीनियर ऑफिसर ने बताया कि जापान मूल के शुनसुके लियू 17 सितंबर की रात करीब 11 बजे वियत जेट की फ्लाइट VJ-935 से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे थे. एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद वह अपने होटल जाने के लिए टैक्सी तलाश ही रहे थे, तभी एक शख्स अपनी कार से वहां पहुंचा और उसने शुनसुके लियू से बातचीत शुरू कर दी. बातचीत के बीच, इस शख्स ने शुनसुके लियू से कहा कि दिल्ली में भारी विरोध प्रदर्शन के चलते लगभग सभी होटल बंद हैं. मदद का हाथ बढ़ाते हुए उसने शुनसुके लियू से कहा कि वह उनके लिए दिल्ली में रुकने का अल्टरनेट अरेंजमेंट कर सकता है. यह भी पढ़ें: कराची में लैंड हुआ इंडियन एयरलाइंस का प्लेन, पाक आर्मी ने खाने में मिलवाया मीठा जहर, और फिर हुआ एक बड़ा ऑपरेशन… पालम एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले इंडियन एयरलाइंस के प्लेन में सीमित फ्यूल बचा था. फ्लाइट के कैप्टन को यह आभास हो गया था कि अब यह फ्लाइट कभी बंबई नहीं पहुंच पाएगी. वहीं हाईजैकर्स इस प्लेन को लीबिया ले जाना चाहते थे. प्लेन के खत्म होते फ्यूल और हाईजैकर्स की जिद के बीच… आगे क्या हुआ, जानने के लिए क्लिक करें.
तीन मिनट के सफर के लिए वसूले 98,700 रुपए
इस शख्स की बातों से शुनसुके लियू इस कदर डर गया कि उसने बिना देरी मदद लेने के लिए हामी भर दी. इसके बाद, इस शख्स ने शुनसुके लियू को अपनी कार में बैठाया और सेंट्रल दिल्ली इलाके में ले गया. देर रात एक जगह से दूसरी जगह घुमाने के बाद उसने शुनसुके लियू से कहा कि दंगों के चलते दिल्ली के सभी होटल और ट्रेन बंद हो गई हैं. ऐसी स्थिति में वह उसे अपनी कार से वाराणसी भेज सकता है. शुनसुके लियू के हां करने पर इस शख्स ने उसके क्रेडिंट कार्ड से 98,700/ रुपए निकाल लिए और उसे एक दूसरी कार में बैठा दिया. यह कार शुनसुके लियू को कुछ दूर तक लेकर गई और उसे बीच रास्ते उतार कर निकल गई. यह भी पढ़ें: मैडम पर्स से निकालना भूलीं ‘पर्सनल’ सामान, X-Ray में दिखी ऐसी तस्वीर, फटी रह गई अफसर की आखें, हुईं अरेस्ट… तलाशी के दौरान सीआईएसएफ की लेडी अफसर ने जैसे ही वह सामान पर्स से बाहर निकाला तो मैडम को न केवल अपनी गलती का अहसास हो गया, बल्कि उनके चेहरे पर शर्मिंदगी छा गई. सीआईएसएफ की शिकायत पर पूर्वी दिल्ली में रहने वाली इन मैडम को अरेस्ट कर लिया गया है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
एयरपोर्ट पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश
इतना कुछ हो जाने के बाद शुनसुके लियू को समझ में आया कि उसके साथ ठगी हो गई है. शुनसुके लियू किसी तरह मदद लेकर आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन पहुंचा, जहां मौजूद पुलिस कर्मियों को उसने अपनी आपबीती सुनाई. शुनसुके लियू की शिकायत पर आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) और टाउटिंग एक्ट की धारा 40 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को उनकी सही जगह पर पहुंचा दिया जाएगा.
Tags: Airport Diaries, Crime News, Delhi airport, Delhi news, Delhi police, IGI airport, UP news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 10:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed