बर्थडे पार्टी में ट्रैफिक पुलिस की एंट्री4 मिनट में कांड और फिर भागने लगे DSP
बर्थडे पार्टी में ट्रैफिक पुलिस की एंट्री4 मिनट में कांड और फिर भागने लगे DSP
Sasaram Badal Singh Murder Case: बीते 27 दिसंबर की रात सासाराम नगर थाना क्षेत्र के एक परिसर में 20 से अधिक लड़के जन्मदिन की पार्टी बना रहे थे. बताया जाता है कि इसी दौरान सासाराम सदर के यातायात डीएसपी आदिल बेलाल अपने अंगरक्षक चंद्रमौली नागिया के साथ सादे निवास में पहुंच गए. इस दौरान डीएसपी और युवकों के बीच बहस होती है और उसके बाद फायरिंग हो जाती है. फिर चार मिनट के अंदर बड़ा कांड हो जाता है.
हाइलाइट्स बादल सिंह की हत्या का आरोप ट्रैफिक DSP आदिल बेलाल पर लगा है. इस हत्याकांड के बाद से पूरे सासाराम में सनसनी फैली गयी है. सत्ता पक्ष के लोग भी सामने आकर निष्पक्ष जांच का दावा कर रहे हैं.
रोहतास. सासाराम में जन्मदिन मना रहे युवक बादल सिंह की हत्या का आरोप यातायात डीएसपी आदिल बेलाल पर लगा है. शुक्रवार की देर रात हुई इस हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैली है. 27 दिसंबर की रात सासाराम नगर थाना क्षेत्र के एक परिसर में 20 से अधिक लड़के जन्मदिन की पार्टी बना रहे थे. बताया जाता है कि इसी दौरान सासाराम सदर के यातायात डीएसपी आदिल बेलाल अपने अंगरक्षक चंद्रमौली नागिया के साथ सादे निवास में पहुंच गए. इस दौरान डीएसपी और युवकों के बीच बहस होती है और उसके उपरांत फायरिंग हो जाती है. इसी दौरान 4 मिनट के अंदर पुलिस की गोली से शिवसागर के रहने वाले बादल कुमार सिंह की मौत हो जाती है. जबकि गोली लगने से दो अन्य युवक भी घायल हो जाते हैं.
इस वारदात के बाद डीएसपी आदिल बेलाल अपने अंगरक्षक के साथ दौड़ते हुए गाड़ी में बैठकर भाग जाते हैं. कुछ युवक गाड़ी के पीछे दौड़कर पथराव करने की भी कोशिश करते हैं. डीएसपी आदिल बेलाल के आने और उनके भागने की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिसमें पूरी वारदात मात्र 4 मिनट के अंदर हुई है. रोहतास के एसपी रोशन कुमार भी कहते हैं कि 10:35 में ट्रैफिक एसपी मौके पर पहुंचते हैं और 10:39 में वहां से वह भाग जाते हैं. सड़क किनारे एक ट्रक भी लगी है. किस परिस्थिति में ट्रक वहां इसकी भी जांच की जा रही है. बादल के परिजन डीएसपी पर सीधे हत्या का आरोप लगा रहे हैं.
तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज
बता दें, इस संबंध में तीन अलग-अलग प्राथमिक की दर्ज की गई है. एक प्राथमिकी यातायात डीएसपी आदिल बेलाल के अंगरक्षक चंद्रमौली नागिया ने दर्ज कराई है. दूसरी प्राथमिकी नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने स्वयं दर्ज की है, जिसमें घटनास्थल से बरामद किए गए सामानों से संबंधित है. वहीं तीसरा मुकदमा बादल सिंह के भाई ने दर्ज कराया, जिसमें डीएसपी पर उनके भाई की हत्या का आरोप लगाया है. परिजन कर रहे हैं कि बादल सिंह की डीएसपी आदिल ने हत्या कर दी है. रात के 11:00 बजे के आसपास यातायात डीएसपी निजी परिसर में जाकर जन्मदिन मना रहे युवकों के साथ उलझ पड़ते हैं और गोली मार कर हत्या कर देते हैं.
वारदात के बाद शुरू हुई राजनीति
इस पूरे प्रकरण में जमकर राजनीति शुरू हो गई है. खासकर सत्ता पक्ष के लोग भी सामने आकर निष्पक्ष जांच का दावा कर रहे हैं. बता दें, अंगरक्षक और डीएसपी का हथियार फिलहाल जप्त कर लिया गया है और पूरे मामले की फोरेंसिक जांच कराई जा रही है. एनएचआरसी के गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. मंत्री संतोष सिंह, पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह, शिवहर के विधायक शेखर आनंद, औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील सिंह, मंत्री नीरज बबलू के अलावे जदयू विधान पार्षद पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा, रामा सिंह, लोजपा के सोनू सिंह ने इस पूरे प्रकरण में अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है और परिजनों से मुलाकात भी की है.
पूरे सासाराम में सनसनी
दूसरी ओर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आदिल बेलाल का पुतला फूंककर अपना विरोध जताया है. साथ ही स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च भी निकालकर न्याय की गुहार लगाई है. इस मामले को लेकर पूरे सासाराम में सनसनी फैली है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल्कि तनाती की गई है. रोहतास एसपी रोशन कुमार खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
Tags: Bihar police, Conspiracy to murder, Sasaram newsFIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 16:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed