भारत जोड़ो यात्रा : एमपी में कांग्रेस के बैनर-पोस्टर में अब सोनिया राहुल के साथ खड़गे को मिली जगह

Bharat Jodo Yatra : कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 26 अक्टूबर को कांग्रेस की कमान संभाल ली. खड़गे के अध्यक्ष बनते ही पार्टी का सबसे बड़ा चेहरा अब मलिकार्जुन खड़गे का हो गया लेकिन इसके बाद भी कांग्रेस के तमाम कार्यक्रमों में खड़गे की तस्वीर नदारद है. जबकि सोनिया राहुल और प्रियंका गांधी के फोटो दिखाई दे रहे हैं. एमपी कांग्रेस में मलिकार्जुन खड़गे के फोटो से परहेज करने की खबर दिखाने के बाद अब पार्टी ने पार्टी के नए अध्यक्ष को तवज्जो देने का फैसला कर लिया है. यानि पार्टी के अब हर कार्यक्रम और हर प्रचार सामग्री में नए अध्यक्ष की फोटो भी नजर आएगी.

भारत जोड़ो यात्रा : एमपी में कांग्रेस के बैनर-पोस्टर में अब सोनिया राहुल के साथ खड़गे को मिली जगह
भोपाल. 24 साल बाद कांग्रेस पार्टी में गैर गांधी कांग्रेसी चेहरे को अध्यक्ष की कमान मिली है. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस की कमान संभाले हुए 1 हफ्ते से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन एमपी कांग्रेस के कार्यक्रमों से लेकर पीसीसी दफ्तर तक में मल्लिकार्जुन खड़गे की तस्वीर से परहेज किया जा रहा है. यहां तक कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बुकलेट में भी पार्टी अध्यक्ष की तस्वीर को शामिल नहीं किया गया. पार्टी कार्यकर्ताओं जो बैनर होर्डिंग्स लगा रहे हैं उसमें भी कांग्रेस अध्यक्ष का फोटो नदारद है. इस खबर को न्यूज़18 पर प्रमुखता के साथ दिखाने के बाद पार्टी इस मुद्दे पर गंभीर हो गई है. कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा पार्टी के हर कार्यक्रम के बैनर पोस्टर होर्डिंग्स में पार्टी अध्यक्ष का फोटो लगाया जाएगा. किस नेता का फोटो किस क्रम में होगा इसका क्रम भी पीसीसी की तरफ से जारी होगा. ताकि प्रचार प्रसार मैं सोनिया राहुल और पार्टी अध्यक्ष का फोटो भी शामिल हो सके. पीसीसी दफ्तर में भी पार्टी अध्यक्ष का फोटो लगाया जाएगा. खड़गे आउट- फिर इन कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 26 अक्टूबर को कांग्रेस की कमान संभाल ली. खड़गे के अध्यक्ष बनते ही पार्टी का सबसे बड़ा चेहरा अब मलिकार्जुन खड़गे का हो गया लेकिन इसके बाद भी कांग्रेस के तमाम कार्यक्रमों में खड़गे की तस्वीर नदारद है. जबकि सोनिया राहुल और प्रियंका गांधी के फोटो दिखाई दे रहे हैं. एमपी कांग्रेस में मलिकार्जुन खड़गे के फोटो से परहेज करने की खबर दिखाने के बाद अब पार्टी ने पार्टी के नए अध्यक्ष को तवज्जो देने का फैसला कर लिया है. यानि पार्टी के अब हर कार्यक्रम और हर प्रचार सामग्री में नए अध्यक्ष की फोटो भी नजर आएगी. ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले बीजेपी ओबीसी मोर्चा सक्रिय, नये प्रभारियों में बंटा काम दिग्विजय सिंह भी रहे चर्चा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश से गुजर रही है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने उसकी प्रचार-प्रसार सामग्री में अपना फोटो न लगाने का अनुरोध कमलनाथ से किया था. लेकिन इसके बाद भी दिग्विजय सिंह का फोटो बुकलेट में प्रकाशित किया गया. हालांकि बाद में पार्टी ने नई प्रचार सामग्री प्रकाशित करने का फैसला किया. अब बैनर पोस्टर और बुकलेट में दिग्विजय सिंह का फोटो नहीं होगा. लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे नजर आएंगे ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bharat Jodo Yatra, Digvijay singh, Madhya Pradesh CongressFIRST PUBLISHED : November 03, 2022, 16:18 IST