आयकर रिफंड घोटाला: ED ने की पांचवीं गिरफ्तारी 168 करोड़ की संपत्ति जब्‍त

Income Tax Refund Scam: ईडी इस मामले में मुख्य आरोपी और पूर्व वरिष्ठ कर सहायक तानाजी मंडल अधिकारी, भूषण पाटिल, राजेश शेट्टी और राजेश बृजलाल बटरेजा को गिरफ्तार कर चुकी है. ईडी ने आरोप लगाया कि बटरेजा और चव्हाण नियमित रूप से संपर्क में थे.

आयकर रिफंड घोटाला: ED ने की पांचवीं गिरफ्तारी 168 करोड़ की संपत्ति जब्‍त
नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 263 करोड़ रुपये की आयकर रिफंड धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पांचवीं गिरफ्तारी की है. केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से यह जानकारी दी गई है. एजेंसी ने पुरुषोत्तम चव्हाण को किया है. इससे एक दिन पहले चव्हाण के परिसर पर छापेमारी की गई थी. एजेंसी ने एक बयान में कहा कि चव्हाण को 27 मई तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया है. यह मामला आयकर विभाग से कथित रूप से 263.95 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी वाले टीडीएस रिफंड जारी करने से संबंधित है. ईडी ने CBI की प्राथमिकी के आधार पर मामला दर्ज किया था. ईडी ने आरोप लगाया कि चव्हाण ने सबूतों को नष्ट करके जांच को बाधित करने की कोशिश की. उसने कहा कि एजेंसी के अधिकारियों ने चव्हाण के घर पर छापा मारकर कई संपत्तियों के दस्तावेज, विदेशी मुद्रा और मोबाइल फोन जब्त किए थे. चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार ईडी इस मामले में मुख्य आरोपी और पूर्व वरिष्ठ कर सहायक तानाजी मंडल अधिकारी, भूषण पाटिल, राजेश शेट्टी और राजेश बृजलाल बटरेजा को गिरफ्तार कर चुकी है. ईडी ने आरोप लगाया कि बटरेजा और चव्हाण नियमित रूप से संपर्क में थे और हवाला लेनदेन और अपराध से अर्जित आय के दुरुपयोग से संबंधित संदेश साझा करते थे. अब तक विभिन्न आरोपियों की 168 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है और ईडी द्वारा अधिकारी तथा दस अन्य के खिलाफ सितंबर 2023 में आरोप पत्र दर्ज किया गया था. Tags: Enforcement directorate, National NewsFIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 14:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed