Nainital: नैनीझील में स्विमिंग की प्रैक्टिस कर रहे महाराष्ट्र के रहने वाले प्रभात कोली जानें क्यों
Nainital: नैनीझील में स्विमिंग की प्रैक्टिस कर रहे महाराष्ट्र के रहने वाले प्रभात कोली जानें क्यों
Prabhat Koli News: महाराष्ट्र के रहने वाले तैराक प्रभात कोली आयरिश चैनल पार करने वाले सबसे युवा तैराक हैं. साल 2018 में उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हुआ है. इस वक्त वह अमेरिका के लेक टाई में होने वाली 34 किलोमीटर तैराकी प्रतियोगिता की नैनीताल की नैनी झील में तैयारी कर रहे हैं.
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी
नैनीताल. उत्तराखंड की नैनीताल की झील में इन दिनों महाराष्ट्र का एक युवक तैराकी की जमकर प्रैक्टिस कर रहा है. यह होनहार तैराक प्रभात कोली (Prabhat Koli) है, जो सात समुंदर पार होने वाली तैराकी की प्रतियोगिता के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहा है. दरअसल नैनी झील में प्रैक्टिस करके कोली को अमेरिका के लेक टाई में होने वाली 34 किलोमीटर तैराकी प्रतियोगिता में फायदा मिलेगा.
नैनी झील में तैराकी की प्रैक्टिस कर रहे प्रभात कोली ने बताया कि वह करीब दो साल पहले अपने माता-पिता के साथ इस झील का सर्वे करने के लिए आए थे. उन्होंने बताया कि नैनी झील का तापमान भारत की बाकी झीलों के मुकाबले काफी ठंडा है. यह लगभग समुद्र के तापमान जितना ठंडा है. यहां प्रैक्टिस करके उन्हें सात समुंदर पार होने वाली प्रतियोगिता में फायदा मिलेगा. प्रभात अब वर्ल्ड आइस चैंपियनशिप जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहते हैं.
प्रभात आयरिश चैनल पार करने वाले सबसे युवा तैराक
प्रभात के पिता राजू कोली ने बताया कि प्रभात आयरिश चैनल पार करने वाले सबसे युवा तैराक हैं. साल 2018 में उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हुआ है. उन्हें 2018 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) की तरफ से राष्ट्रपति पुरस्कार, महाराष्ट्र का सबसे उच्च छत्रपति पुरस्कार और पांच बार लिम्का अवार्ड भी मिल चुका है. वह अपने बेटे की मेहनत को देखते हुए दिन-रात उनके साथ खड़े रहते हैं.
इससे पहले प्रभात कोली इंग्लैंड से जर्सी 66 किलोमीटर, फ्रांस से जर्सी 27, जर्मनी से स्विजरलैंड 15 किमी जैसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं भी जीत चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Nainital news, Nainital tourist placesFIRST PUBLISHED : July 12, 2022, 13:18 IST