सत्संग आयोजन समिति के सदस्य का चौंकाने वाल बयान बोले- भीड़ कंट्रोल करने
सत्संग आयोजन समिति के सदस्य का चौंकाने वाल बयान बोले- भीड़ कंट्रोल करने
Hathras Accident : हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में हुई 116 लोगों की मौत के बाद आयोजन समिति के सदस्य महेश चंद्र का चौंकाने वाला बयान सामने आया है. महेश चंद्र ने कहा कि कीचड़ में लोग दब गए थे. उसके ऊपर भीड़ दौड़ी है. हादसे के लिए कौन जिम्मेदार है, इस पर महेश चंद्र ने क्या कुछ कहा, आइये जानते हैं.
हाथरस. हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ में 116 लोगों की मौत के बाद यूपी पुलिस नारायण साकार हरि को तलाश रही है. भोले बाबा के दर्शन के लिए अनुयायियों की भीड़ के बेकाबू हो जाने से हालत बिगड़ गए. जमीन कीचड़ और फिसलन भरी होने से मची भगदड़ ने 116 लोगों की जिंदगी निगल ली. सिकंदराराऊ ट्रॉमा सेंटर के बाहर दिल दहला देने वाला दृश्य देखने को मिला, जहां पुलराई गांव में ‘सत्संग’ में हुई भगदड़ में मृत या बेहोश पीड़ितों को एंबुलेंस, ट्रक और कारों में लाया गया था. स्थानीय लोगों ने इस त्रासदी के लिए प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया.
इसी बीच आयोजन समिति के सदस्य महेश चंद्र का चौंकाने वाला बयान सामने आया है. महेश चंद्र ने हादसे के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. चंद्र ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘जब सत्संग खत्म हुआ तो भगदड़ मची. प्रशासन की कमजोरी की वजह से हादसा हुआ. परमिशन ली थी. कीचड़ में लोग दब गए थे. उसके ऊपर भीड़ दौड़ी है तो उस समय कोई संभालने वाला नहीं था. भंडारे का काम हम संभाल रहे थे, इसी बीच यह घटना हो गई. ‘
मैनपुरी के थाना बिछवा पुलिस और सीओ भोगांव देर रात ‘राम कुटीर चैरिटेबल ट्रस्ट’ आश्रम पहुंचे. पुलिस को बाबा के आश्रम में पहुंचने की भनक लगी थी. पुलिस ने बाबा के आश्रम को घेर लिया. आश्रम के व्यवस्था में 50 लोग तैनात थे. सेवादारों का कहना है, ‘हम सिर्फ बाबा के दर्शन नहीं करते, हम साक्षात् नारायण के दर्शन करते हैं. बाबा प्रवास पर हैं.’ हालांकि, मैनपुरी के DSP सुनील कुमार सिंह ने कहा, ‘हमें परिसर के अंदर बाबा नहीं मिले… वे यहां नहीं हैं…’
Tags: Hathras news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 01:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed